16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accidents: झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत

Road Accidents Killed 5 in Jharkhand: झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गयी है. हजारीबाग में बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गयी. दोनों जीजा-साला थे. पलामू में एक सरकारी अधिकारी की मोटरसाइकिल की एक कार से टक्कर हो गयी, जिसमें उनकी मौत हो गयी. कोडरमा में दो बाइक के फिसलने से 2 लोगों की मौत हो गयी.

Road Accidents Killed 5 in Jharkhand: झारखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही-घाटो रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गयी. बहेरा के सोनरा टोला निवासी अभिषेक मुर्मू (21) और रांची निवासी उसका साला बंदी सोरेन मोटरसाइकिल पर सवार था. फुसरी पुल के पास एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.

पलामू में सरकारी कर्मचारी राकेश कुमार की मौत

अन्य घटना में पलामू जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल की एक एसयूवी से आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिससे उनकी मौत हो गयी. हादसा मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में हुआ. अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान चैनपुर निवासी राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी.

Road Accidents: कोडरमा जिले में 2 सड़क हादसों में 2 की मौत

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 और मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. चंदवारा के थाना प्रभारी धानेश्वर सिंह ने बताया कि पहली दुर्घटना चंदवारा बाजार में काली मंडप के पास हुई. उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार सागर कुमार (18) अपने घर की ओर जा रहा था, तभी भारी बारिश के कारण मोटरसाइकल पर से नियंत्रण खो बैठा और वह फिसलकर सड़क पर गिर गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-पटना राजमार्ग पर फिसली मोटरसाइकिल, अधेड़ की मौत

अधिकारी ने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल एक घर के दरवाजे से टकराकर बरामदे में जा गिरी. कुमार के सिर में चोट आयी. जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने के दौरान कुमार की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि दूसरी दुर्घटना रांची-पटना राजमार्ग पर उरवान मोड़ के पास हुई, जहां एक अन्य मोटरसाइकिल सवार फिसल गया. मृतक की पहचान मदनगुंडी निवासी 45 वर्षीय वरुण पांडे के रूप में हुई है. सिंह ने बताया कि पांडे को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत! 8 दिन से लापता युवक का शव कुआं में मिला, महिला ने की आत्महत्या

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम

रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ‘विजयादशमी’

झारखंड में 24 घंटे में हुई 401 फीसदी अधिक वर्षा, राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel