10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 25वें अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी शुरू

Bokaro News : संताली आदिवासियों के महान धर्मस्थल लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में इस वर्ष सोहराय कुनामी पर 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन होगा.

महुआटांड़, संताली आदिवासियों के महान धर्मस्थल लुगूबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में इस वर्ष सोहराय कुनामी (पांच नवंबर) पर 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन होगा. इसको लेकर लुगूबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. रविवार को दोरबार चट्टानी स्थित प्रार्थना सभा हॉल में बैठक कर तैयारियों और रूपरेखा पर चर्चा की. समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासम्मेलन को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने या नहीं मनाने, 25 वर्ष के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली के रूप में मनाने, महासम्मेलन सह मेला के ग्रुप बीमा, इस बार से तीन दिवसीय का आयोजन सहित मंच के सारे कार्यक्रम सुबह से शाम छ बजे तक करने, आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने, पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने, परंपरा व संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण सहित धार्मिक, शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श, ट्राइबल म्यूजियम और वीवीआइपी गेस्ट हाउस (जी प्लस टू) के उद्घाटन, वेबसाइट को सुचारू करने सहित महासम्मेलन के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.

कुड़मी समाज को लेकर हुई चर्चा

कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने पर आदिवासी समाज को होने वाले नफा व नुकसान पर भी चर्चा बैठक में की गयी. मौके पर सचिव लोबिन मुर्मू, उप सचिव मिथिलेश किस्कू, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, जमशेदपुर से पहुंचे लुगूबुरु के गोडेत सुरेंद्र टुडू, मुडूक मांझी जमेशदपुर सह धाड़ दिशोम जोगो प्राणिक बिंदे सोरेन, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजमोहन टुडू, लुदू मांझी, मुखिया बबलू हेंब्रम, रामवृक्ष मुर्मू, गुरुलाल मांझी, आशा मुर्मू, अनिल हांसदा आदि ने भी अपने विचार रखे. संचालन दिनेश कुमार मुर्मू ने किया. मौके पर सोमेश हेंब्रम, फागुराम हांसदा, मेघराय मुर्मू, दशरथ मार्डी, किशुन हेंब्रम, बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, आदिवासी छात्र संघ, बोकारो के सचिव रमेश मुर्मू, फूलचंद हेंब्रम, रतिराम बास्के, राजेश किस्कू, राजेश मुर्मू, सुखराम हांसदा, शिवराम हांसदा, बुधन हांसदा, सुंदरलाल हांसदा, जगरनाथ मरांडी, आसीन सोरेन, बीरबल हांसदा, सेवाराम हांसदा, रामकुमार सोरेन, कालिदास मार्डी, लालजी मांझी, जोलोमुनि मरांडी, चांदमुनी किस्कू, बेला हांसदा, सुनीता बास्के, बुधनी मरांडी, बिराजी, मालती, उर्मिला, ऐतवारी सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel