बेरमो, एटक ने भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) द्वारा जारी नये निकासी के नियमों पर कड़ा एतराज जताया है. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने जारंगडीह में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि नये नियमों के अनुसार कर्मचारियों की बचत का 25 प्रतिशत न्यूनतम शेष राशि के रूप में रखना अनिवार्य होगा. इपीएफओ खाते से धनराशि निकालने के लिए 13 प्रावधानों को खत्म कर तीन प्रावधानों को लागू करने का फैसला किया है. अभी नियोक्ताओं द्वारा पीएफ की रकम देरी से जमा करने पर जुर्माने की दर पांच से एक प्रतिशत कर दी गयी है. प्रेस वार्ता में बेरमो एटक के अध्यक्ष सीएस झा, बिनोद कुमार झा, रामदास केवट व पप्पू कुमार लाला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

