10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : शहर के प्रमुख मार्गों पर लगा डिवाइडर, जाम से मिलेगी मुक्ति

saran news : ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए की जा रही पहल

saran news : छपरा. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा जाम से छुटकारा पाने के उद्देश्य से प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर लगाया जा रहा है. प्लास्टिक फ्रेम का यह डिवाइडर शहर के साहेबगंज रोड, नगर पालिका चौक से योगिनियां कोठी रोड आदि में अस्थायी रूप से लगाया गया है, जिससे वाहनों का परिचालन भी आसान हुआ है. अब सड़क पर एक कतार में गाड़ियां चल पा रही है, जिससे जाम की समस्या भी कुछ हद तक कम होती नजर आ रही है. डिवाइडर लगाकर सड़क पर दो लेन बना दिया गया है, जिससे अलग-अलग लेन में आसानी से दोनों छोर से वाहनों का परिचालन हो रहा है. वहीं, थाना चौक से नगर पालिका चौक के बीच पहले ही स्थायी रूप से डिवाइडर बना हुआ है. जल्द ही शहर के अन्य हिस्सों में भी इसी प्रकार का डिवाइडर लगाया जायेगा, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल करना आसान हो जायेगा. हाल ही में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने भी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये जाने को लेकर कई गाइडलाइन जारी की हैं. सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. शहर में चार-पांच जगह पर वनवे रूट भी निर्धारित हुआ है. शहर के मेवालाल चौक, थाना चौक, नगर पालिका चौक, दारोगा राय चौक आदि पर वनवे लगाया गया है. जो वाहन चालक वनवे का पालन नहीं कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम द्वारा हाल ही में जिन जगहों पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. वहां अगर कोई अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग कर रहा है, तो उसे भी चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. शहर में नगर पालिका चौक, सलेमपुर चौक आदि जगहों पर पार्किंग स्टैंड भी बनाया गया है, जहां चार पहिया व दो पहिया वाहनों की पार्किंग हो रही है. हालांकि अब भी कई जगहों पर पार्किंग स्पेस की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel