Bokaro News : अमलाबाद ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिवबाबूडीह गांव निवासी 60 वर्षीय रंजीत महतो का शव कोडरमा और पारसनाथ रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी पर निमियाघाट के समीप पुलिस ने बरामद किया. निमियाघाट पुलिस ने पॉकेट में मिले पहचान पत्र से शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद परिजन निमियाघाट थाना पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार रंजीत महतो मानपुर से बस से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गये हुए थे. वापसी में उनकी बस छूट गयी. इसके बाद वह ट्रेन से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रेन से गिर कर उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है