Bokaro News : कथारा. कथारा मुख्य चौक के एक होटल के पास मंगलवार की रात लगभग सात बजे एक कार के धक्के से असनापानी मुंडा मुहल्ला के शंकर मुंडा(54 वर्ष) के घायल होने के बाद इलाज के लिए बीजीएच ले जाने के क्रम में ही मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के शव को उनके परिजनों ने कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में रखा दिया. बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों, जनप्रतिनिधियों एवं कार मालिक के बीच समझौता वार्ता हुई, जिसमें कार मालिक ने डेढ़ लाख रुपये देने के साथ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा राशि दिलाने पर सहमति बनी. जतायी. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी, तभी मृतक के परिवार के कुछ सदस्यों ने उपरोक्त फैसले को मानने से इंकार कर दिया और शव को दोपहर साढ़े तीन बजे कथारा मुख्य चौक पर रख कर मुख्य सड़क को जाम कर धरना में बैठ गये. मुआवजे में पांच लाख रुपए की मांग की गई. देर शाम बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी पिंटू कुमार यादव एवं कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति सदल बल के साथ सड़क जाम स्थल पहुंचे एवं परिजनों को सुबह हुए फैसले के अनुसार हर संभव सहायता करने की बात कही. इसके बाद सड़क जाम हटा लिया गया. पुलिस के अनुसार शव को गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायगा. कार एवं चालक विशाल दास को घटना के बाद ही पकड़ कर पुलिस थाना ले गयी थी. जानकारी के अनुसार मृतक शंकर मुंडा हाइवा डंपर चालक था. वह अपने पीछे पत्नी दो पुत्र, दो पुत्री एवं भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. जबकि कार चालक सह मालिक कथारा चार नंबर कॉलोनी का रहने वाला बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

