14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आरओएम व स्टीम कोयले की जांच करने पहुंचे बेरमो सीओ का विरोध

Bokaro News : हो हंगामा होने के बाद वापस लौट गये सीओ

भंडारीदह.

सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना में बुधवार को आरओएम व स्टीम कोयले की जांच करने पहुंचने पर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह को ट्रक ऑनरों व लदनी मजदूर के विरोध का सामना करना पड़ा. सीओ श्री सिंह कल्याणी के लोकल सेल लोडिंग प्वाइंट पहुंच कर ट्रक ऑनरों से कोयले का पेपर की मांग करते हुए आरओएम की जगह स्टीम कोयले की मिली शिकायतों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया और सीओ द्वारा पैसे मांगने का आरोप लगाया. सीओ का विरोध जताने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग सीओ का विरोध जताते हुए दिखे. वीडियो बनाये जाने पर सीओ आक्रोशित हो गये. कुछ देर तक हो हंगामा होने के बाद सीओ वापस लौट गये. हालांकि प्रभात खबर ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. ट्रक ऑनरों का कहना है कि लोडिंग प्वाइंट पर सीओ को कोयले की जांच करने का अधिकार नहीं है. उन्हें आरओएम के जगह पर स्टीम कोयला लोड किये जाने की शिकायत मिली थी. जबकि सभी ऑनरों के पास स्टीम कोयला का ही पेपर था और स्टीम कोयला ही लोड किया जा रहा था.

एसडीओसीएम परियोजना में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे : सीओ

मामले को लेकर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बुधवार को एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना में संचालित कोयला लोडिंग एवं डिस्पैच से संबंधित कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें कई त्रुटियां पायी गयीं हैं. उक्त कमियों को संबंधित परियोजना पदाधिकारी एवं ढोरी महाप्रबंधक को 24 घंटे के अंदर निराकरण करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel