फुसरो/गांधीनगर. महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत कर अखंड सौभाग्य मांगा. दिन भर निर्जला व्रत रखा. शाम में चांद कर दर्शन कर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला. इस दिन चतुर्थी माता और गणेशजी की भी पूजा की जाती है. युवा दंपतियों में करवा चौथ को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. करवाचौथ का व्रत था, तो शृंगार में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गयी. फुसरो और जरीडीह बाजार क्षेत्र में कई जगह महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की. फुसरो के बाटागली के समीप हुए आयोजन में नीलम छाबड़ा, गीता छाबड़ा, अलका कालरा, सुमन छाबड़ा, ममता मलहोत्रा, नेहा मलहोत्रा, निमो, सिम्मी, स्वेता, सर्वजीत कौर, बिंदु गुलाटी, निर्मल गुलाटी, लाडी गुलाटी, रणवीर कौर, चरणजीत कोर आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

