महुआटांड़. फुटकाडीह बाजारटांड़ में रविवार की रात को धूमधाम से मंडा पूजा की गयी. पूजा के बाद भगतों के दल ने पारंपरिक रस्में निभायी. अंगारों पर चले और शरीर में कील के जरिए रस्सी से बांधकर झूला झूले. सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी पहुंचे और मत्था टेक कर राज्य तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि मंडा पूजा झारखंड की संस्कृति से जुड़ी है. गांव व क्षेत्र की खुशहाली की कामना को ग्रामीण इस पूजा को करते हैं. मंत्री ने कहा कि ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जा रही है. इस दौरान आयोजन समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर समिति के अध्यक्ष हीरालाल टुडू, सचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश टुडू सहित पूर्व मुखिया संजय कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, मदन महतो, तुलसी महतो, प्रकाश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

