16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रित की पत्नी को प्रबंधन ने दिया नियोजन

प्रशासनिक भवन में एलएंडए विभाग में कार्यरत थे सीताराम पासवान

बोकारो. बीएसएल प्रशासनिक भवन में एलएंडए विभाग में कार्यरत सीताराम पासवान (स्टाफ नंबर 775380) की मौत के बाद प्रबंधन की ओर से उनकी पत्नी को शुक्रवार को नियोजन पत्र दिया गया. सीताराम पासवान 17 जून को बी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. ड्यूटी से उनको बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया. उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें वेदांता रांची रेफर करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इस बीच 18 जून की शाम चार बजे उनकी मौत हो गयी. परिजन व कर्मी आश्रित को नियोजन की मांग कर रहे थे. इसको लेकर बीजीएच में गुरुवार की शाम प्रदर्शन भी हुआ था, जिसमे सासंद ढुलू महतो भी शामिल हुए थे. सासंद ने बीएसएल के इडी पीएंडए से बात की थी. इस दौरान एमके अभिमन्यु अध्यक्ष, सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट सह केंद्रीय उपाध्यक्ष और सरोज कुमार, अध्यक्ष ऑल इंडिया एससी-एसटी ओबीसी को-ऑर्डिनेशन कॉन्सिल, बोकारो सांसद प्रतिनिधि मंटू राय, प्रकाश महतो, प्रकाश, अजीत नायक, इंदर पासवान, धर्म पासवान, शिव मुनि राम, अमन कुमार, मनोज पासवान, सुरेश कुमार, प्रभात कुमार, यूके सुमन, दिनेश राम, विनोद राम, सुशील कुमार, राजेश चौधरी, रामानुज पासवान, सुनील कुमार, अरुण कुमार, युगल चौधरी, विजय राम, उपेंद्र कुमार पासवान, प्रभात शेखर, वीरेंद्र पासवान, रंजीत पासवान, अवधेश कुमार, आईडी पासवान, परशुराम पासवान, सुनील कुमार रैना प्रमोद रजक संजीव कुमार स्वामी नाथन आनंद पासवान अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel