19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से 8 बच्चों की मां की मौत, पिता घायल

Lightning in Bokaro Kills Woman: महुआ चुनने गये दंपती वज्रपात की चपेट में आ गये. इससे पत्नी अनीता देवी (33) की मौत हो गयी. जबकि पति लालजी मांझी (38) घायल हो गये. महुआ चुनने के दौरान अचानक वज्रपात हुआ, इसकी चपेट में आने से अनिता देवी पेड़ के नीचे ही बेहोश होकर गिर गयी. लालजी मांझी को भी जोर का झटका लगा और वह भी बेहोश होकर गिर गया.

Lightning in Bokaro Kills Woman| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड में चुटे पंचायत की खर्चा बेडा गांव के समीप महुआ चुनने गया दंपती वज्रपात की चपेट में आ गया. इसमें पत्नी अनीता देवी (33) की मौत हो गयी. पति लालजी मांझी (38) घायल है. घटना बुधवार 9 अप्रैल की है.

झटका लगते ही बेहोश हुए पति-पत्नी

बुधवार सुबह करीब 10 बजे लालजी मांझी और उसकी पत्नी अनीता देवी रोजाना की तरह गांव के पास मैदान में महुआ चुनने गये थे. महुआ चुनने के दौरान अचानक वज्रपात हुआ और अनीता देवी पेड़ के नीचे बेहोश होकर गिर गयी. लालजी मांझी को भी जोर का झटका लगा और वह भी बेहोश होकर गिर गया. कुछ देर बाद जब लालजी मांझी को होश आया, तो पत्नी को बेहोशी की हालात में उठाकर घर ले आया. इसके बाद तुरंत महिला को गोमिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद अनीता देवी को मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

5 बेटी और 3 बेटे की मां थी अनीता देवी

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो और मुखिया मो रियाज भी अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी ली. मृतका की 5 बेटियां और 3 बेटे हैं. बीडीओ ने मृतक महिला के परिजनों को आपदा प्रबंधन से मिलने वाला मुआवजा दिलाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें

धनबाद में NIA की दबिश, बंद पड़ी पोल्ट्री फार्म पर अचानक मारी रेड, विस्फोटक का जखीरा बरामद

धनबाद में NIA की दबिश, बंद पड़ी पोल्ट्री फार्म पर अचानक मारी रेड, विस्फोटक का जखीरा बरामद

रांची में कल बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, रांची नगर निगम ने जारी किया आदेश

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel