8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नये साल के स्वागत में जुटा कोयलांचल

Bokaro News : नये साल के स्वागत को लेकर हर ओर तैयारी चल रही है.

नये साल के स्वागत को लेकर हर ओर तैयारी चल रही है. कहीं पिकनिक मनाने की योजना बन रही है, कहीं सैर-सपाटे की तैयारी हो रही है. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में कई पिकनिक स्थल हैं, जहां नववर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ती है. इसमें तेनुघाट डैम, फुसरो में दामोदर नदी के किनारे हथियापत्थर, अंगवाली स्थित खाजो नदी का किनारा, अमलो स्थित बगलता, चंद्रपुरा का रिजरवॉयर, जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी तट, जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर का तट, खासमहल डैम, कुरपनिया स्थित भैरव मंदिर तट, भंडारीदह स्थित इंद्र कुआं व दामोदर नदी का किनारा, खेतको स्थित दामोदर नदी तट, बोकारो थर्मल व कथारा स्थित कोनार नदी का तट, लोहा पुल व छिलका पुल, ललपनिया स्थित छरछरिया झरना, कोनार डैम, गोमिया के धवैया स्थित भूखभूकीया नाला आदि शामिल हैं. नये साल के पहले दिन मांस, मछली व शराब की खूब बिक्री होगी. इसको लेकर दुकानदारों ने भी तैयारी कर ली है.

विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने की तैयारी

इधर, पिकनिक स्थलों में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी की है. बेरमो एसडीम मुकेश मछुआ ने बताया कि मंंगलवार को डीसी के साथ जिला के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जुड़े. डीसी ने नये साल को लेकर कई निर्देश दिये हैं. इसके आलोक में बेरमो एसडीपीओ ने भी पिकनिक स्थलों के अलावा गली-मुहल्लाें और चौक चौराहों पर पुलिस की लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी मुखियाओं को भी अपने स्तर से अपनी-अपनी पंचायत में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने को कहा गया है. एसडीएम ने कहा कि नव वर्ष के मौके पर हजारों सैलानी पिकनिक स्थलों पर आते हैं. इसलिए प्रशासन के प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुरक्षित करना है. शराब पीकर ड्राइव करने वाले और मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सीसीएल व डीवीसी के क्लबों में होगा जश्न

नये साल को लेकर बुधवार की रात सीसीएल व डीवीसी के क्लबों में अधिकारी जश्न मनायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. बेरमो के कई होटलों व रेस्तरा में भी भीड़ जुटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel