बोकारो थर्मल/ चंद्रपुरा. बोकारो थर्मल के सीआइएसएफ कैंप और चंद्रपुरा के फायर स्टेशन में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू किया गया. बोकारो थर्मल में कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्थल पर जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद, सीआइएसएफ के उप समादेष्टा अरुण प्रसाद ई, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, वरीय प्रबंधक मनीष चौधरी, सेफ्टी ऑफिसर एके चौबे सहित आदि ने बलिदान स्थल पर पुष्प अर्पित कर की. साथ ही शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इंस्पेक्टर फायर एके शर्मा ने मुंबई पोर्ट पर हुए भीषण अग्निकांड के बारे में बताया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा बैनर और पंपलेट का विमोचन किया गया. साथ ही अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखायी. मौके पर सीआइएसएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, एसआइ इबरार अहमद, रंजीत कुमार, एएसआइ सुरेश यादव, सतबीर सिंह, बच्चू सिंह, आशा पांडेय, एचसी आरके मिश्रा, लघुतम, जेपी कुमार, सीटी बी जगदीश, अजीत प्रियन, जयप्रकाश, धीरज कुमार, संजीव कुमार, अतुल रामरप आदि उपस्थित थे.
आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
बताया गया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत 14 से 20 अप्रैल तक डीवीसी व सप्लाई कर्मचारियों, गृहिणियों, स्कूली बच्चों के लिए सीआइएसएफ द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर आग पर काबू पाने के बारे में बताया जायेगा और पेंटिंग, लेख और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. चंद्रपुरा में आयोजित कार्यक्रम में सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा, वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डॉ डीसी पांडेय, यूनिट कमांडर नकुल कुमार वर्मा, उप कमांडेंट (फायर) कैलाश यादव, सहायक कमांडेंट वाखरे ऋषिकेश वसंत, इंस्पेक्टर प्रतिभा सिंह सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने मुंबई पोर्ट के अग्नि कांड में शहीद हुए जवानों को शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा. श्री शर्मा ने अग्नि सुरक्षा व जागरूकता पर शपथ दिलायी. कहा कि वर्ष 1944 में आज ही के दिन मुंबई पोर्ट में घटित अग्निकांड की घटना में कई सुरक्षा व फायर कर्मी अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हो गये थे. हमें आग के प्रति जागरूक रहना चाहिए. डीवीसी के दुर्गापुर में आग लगने की बड़ी घटना हुई है, इसलिए प्लांट में कोई बड़ी घटना ना घटे, इस पर सभी को सजग रहना चाहिए. अग्निशमन दस्ता लोगों को जागरूक करें. समारोह का संचालन इंस्पेक्टर (फायर) गौतम राय व धन्यवाद ज्ञापन डीसी कैलाश यादव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है