चंद्रपुरा, शुक्रवार की शाम को संडे मार्केट में व्यवसायी प्रीतपाल सिंह के आवास में शॉट-सर्किट से आग लग गयी. इससे काफी सामान जल गये. घटना के समय श्री सिंह अपने भाई के साथ निमियांमोड़ स्थित दुकान पर थे. आसपास के लोगों की सूचना पर घर पहुंचे. सूचना बिजली विभाग को सूचना दी गयी तो लाइन काटा गया. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट का अग्निशमन दस्ता पहुंचा और आग बुझायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

