फुसरो. करगली गेट स्थित कल्याण मंडप में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति झारखंड की ओर से बेरमो के पूर्व मंत्री स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को भी दिव्यांगों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी जीएम रंजय सिन्हा, विशिष्ट अतिथि कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह ने सैकड़ों दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि का वितरण किया. ढोरी जीएम ने समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. समिति के को-ऑर्डिनेटर हरीश दोषी ने ढोरी जीएम से एक भवन निर्माण की मांग की, ताकि प्रत्येक महीने स्वास्थ्य व विकलांगता जांच शिविर, अंग प्रत्यारोपण, होम्योपैथी जांच शिविर आदि का आयोजन किया जा सके. मौके पर समिति के को-ऑर्डिनेटर ओमप्रकाश अग्रवाल, संस्था रितेश कुमार पटवारी, संजय कुमार, शुभम कुमार, रोहित कुमार, पशुपति रजवार, प्रमोद अग्रवाल, ललन रवानी, नेमीचंद गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, दयानंद बरनवाल, राम अवतार कारिवाल, राजेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है