बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ऑफिसर्स क्लब में रविवार को डीवीसी पेंशनर्स फेडरेशन से संबद्ध डीवीसी पेंशनर्स एसोसिएशन का 10वां वार्षिक महाधिवेशन हुआ. उद्घाटन डीवीसी के जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, फेडरेशन के अध्यक्ष पीसी सरकार, उपाध्यक्ष पीके घोष, सुनील चक्रवर्ती, एस मोहिंता, केपी सिंह, केके तिवारी ने किया. अधिवेशन की अध्यक्षता पीके घोष ने की. पेंशनर सुनील कुमार कर्ण, रामजनम प्रसाद, अनिल कुमार देव, केपी सिंह आदि ने संबोधित करते हुए पेंशनरों के आवास को लेकर डीवीसी प्रबंधन की वर्तमान नीति, रेंट एवं लीज से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. कहा कि जिस डीवीसी की उन्होंने 35-40 वर्षों तक सेवा की, वही उन्हें बेघर करने की नीतियों को लेकर अड़ा है. जीएम ओएंडएम ने कहा कि मुख्यालय प्रबंधन डीवीसी के पेंशनरों की समस्याओं पर गंभीरता के साथ विचार कर रहा है. इसको लेकर प्रोजेक्ट स्तर पर बैठक कर सभी से सुझाव मांगे गये हैं. सुझावों पर मुख्यालय स्तर पर विचार कर इसका समाधान निकाला जायेगा. अधिवेशन को डीजीएम बीजी होलकर, गोविंदपुर डी मुखिया चंदना मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रशांत दत्ता, भाजपा नेता भरत यादव, मुखिया विकास सिंह, राजबली यादव, विष्णु राम, राजेंद्र राम, सुंदर शर्मा, राम प्रवेश सिंह, शिव बालक सिंह, सपना जोशी, चंद्रावती देवी, कर्मचारी संघ के सदन सिंह, कामगार संघ के भरत सिंह, विकास तिवारी, राजेश सिंह, रविचंद्रन कुमार आदि थे. नयी कमेटी का गठन : अधिवेशन में पेंशनर्स एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें सलाहकार विष्णु राम, अवधेश कुमार सिंह, राजेंद्र राम, ऋषि प्रसाद, अध्यक्ष अनिल कुमार देव, उपाध्यक्ष केपी सिंह, संगठन सचिव सरजू ठाकुर, सुंदर शर्मा, सचिव कमला कांत तिवारी, संयुक्त सचिव सुनील कुमार कर्ण, सहायक सचिव कविता मंडल, भागवत साव, राम जनम प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजबली यादव, सहायक कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद, ऑडिटर राम प्रवेश सिंह और कार्यकारी सदस्य विजय कुमार शर्मा, एसबी सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमरनाथ सिंह, धरम सिंह, एनपी सिंह, अनिल कुमार भगत, बरकत अली, राज किशोर सिंह, सुंदर लाल महतो, चंद्रधारी साहू, बिंदेश्वरी पाठक, अर्जुन यादव, राम चंदर शर्मा, रामजी राम बनाये गये.
लेटेस्ट वीडियो
डीवीसी पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा
डीवीसी पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
