भंडारीदह, सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना के पीओ शैलेश प्रसाद की अध्यक्षता में इनमोसा की एजेंडा मीटिंग हुई. विशेष रूप से माइनिंग सुपरवाइजरों को लंबित पदोन्नति जल्द देने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि एरिया में जो पोस्ट आया है, उसे पर तुरंत प्रमोशन दिया जाये तथा माइंस को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए जरूरी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराया जाये. माइनिंग सुपरवाइजरों को क्वार्टर आवंटन व मरम्मत, शुद्ध पानी की व्यवस्था, रेस्ट सेल्टर, खदान में पर्याप्त बिजली, छाता, टॉर्च, फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी. इस विषय पर पीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओपी कुमारी माला को सुरक्षा सामग्री की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर मैनेजर राजीव कुमार, कार्मिक प्रबंधक मो तकीर आलम, प्रोजेक्ट इंजीनियर इएंडएम अभिषेक कुमार, प्रोजेक्ट इंजीनियर उत्खनन अमित कुमार, इनमोसा के क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, मदन कुमार सिंह, टुपलाल महतो, नरेश प्रसाद महतो, वीएन दास, अशोक चौहान, सुरेश महतो, रवि साहनी, इंद्र मोहन झा, अभिषेक शर्मा, कामदेव मांझी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, विष्णु देव महतो, रितेश मंडल, सीताराम महतो, बासुदेव दास, कमलेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

