बोकारो थर्मल, बीटीपीएस के सप्लाई मजदूरों की यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की बैठक शुक्रवार को भरत यादव की अध्यक्षता में हुई. सप्लाई मजदूरों की मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. दो दिनों के अंदर मजदूरों के आवासों की बिजली काटे जाने पर प्रबंधन के खिलाफ रोष जताया. मोर्चा के नेताओं ने स्थाई कर्मियों के समान सुविधाएं देने की मांग की. कहा कि बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड किया जाये, डीवीसी कर्मियों के समान बिजली भत्ता दिया जाचे व बिल मासिक वेतन बिल से काटा जाये, स्मार्ट मीटर के बिल को निरस्त किया जाये, स्थायी कर्मियों के समान मूल वेतन के आधार पर इंसेंटिव दिया जाये, वर्ष 2019 के त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार चिकित्सा सुविधा दी जाये. इन मांगों को लेकर 14 अक्टूबर को डीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और 30 अक्टूबर को टूल डाउन हड़ताल की जायेगी. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. बैठक में डीवीसी ठेका मजदूर संघ के महामंत्री भरत यादव, संजय मिश्रा, यूनाइटेड कॉन्ट्रैक्टर वर्क्स यूनियन के ब्रजकिशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, असीम तिवारी, हिंद मजदूर किसान यूनियन के नागेश्वर महतो, झारखंड श्रमिक संघ के रीतलाल महतो और विष्णु गोस्वामी उपस्थित थे.
जमसं और प्रबंधन की बैठक में कई मुद्दों का हुआ हल
फुसरो. सीसीएल ढोरी जीएम कार्यालय के सभागार में कोयला श्रमिकों की 32 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को जमसं और प्रबंधन की बैठक हुई. करीब दो घंटे तक चली बैठक में कई मुद्दों का हल प्रबंधन द्वारा किया गया. अन्य मांगों का समाधान मुख्यालय स्तर पर कराने का आश्वासन दिया गया. इससे पहले संघ के एरिया अध्यक्ष धीरज पांडेय, एरिया सचिव विकास सिंह औेर वेलफेयर सदस्य ओमशंकर सिंह ने मजदूरों की लंबित 32 सूत्री मांगों को पूरा करने की बात कही. कहा कि विभिन्न विभागों में संवेदनशील व अति संवेदनशील पदों पर वर्षों से एक ही जगह कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण किया जाये. बीमार श्रमिकों का बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, उत्पादन कार्य में सुरक्षा नियमों का पालन हो. जर्जरआवासों की मरम्मत करायी जाये. शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो. बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं. नियमानुसार प्रमोशन, क्वार्टर आवंटन और खदान के शौचालय में पानी की व्यवस्था आदि मांग भी उठायी गयीं. समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा.जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन भी चाहता है कि मजदूरों की समस्याओं का समाधान करना प्रबंधन का दायित्व है. मौके पर पीओ शैलेश प्रसाद, रंजीत कुमार, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, अभिषेक सिन्हा, चंद्रभान सिह, आशीष झा, नवीन श्रीवास्तव, उज्जवल मुखर्जी, मुकेश कुमार, चंदन तिवारथा, प्रकाश कुमार, अख्तर अंसारी, गौतम कुमार, राजेश नायक, जितेंद्र यादव, दीपक कुमार, संत कुमार भट्ट, वीर नाथ राधवर, दीपक कुमार, भोला यादव, महादेव दास, गोपाल नायक, समरेश सिंह, प्रदीप सिंह, ललन यादव, शगुन दास, संजय जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

