Table of Contents
Death of Another Migrant Labour| ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत का एक युवक कमाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर गया था. सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. शव जैसे ही गांव पहुंचा, चीख-पुकार मच गयी. गांव में मातम पसर गया. मृतक का नाम रवि कुमार (19) है. वह मंगरो गांव का रहने वाला था. घर के इकलौते बेटे का शव शनिवार को नागपुर से जैसे ही गांव में पहुंचा, पूरे गांव में मातमी सन्नाटा सर गया.
बहनों से राखी बंधवाकर नागपुर गया था रवि
रवि की मां बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक की मां की हालत देख पूरा गांव रो पड़ा. क्या महिला, क्या पुरुष, क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी की आंखों में आंसू थे. रवि कुमार रक्षा बंधन पर राखी बंधवाने के लिए घर आया था. उसकी 3 बहनें हैं. रक्षा सूत्र बंधवाकर 3 दिन पहले ही वह काम करने के लिए नागपुर गया था.
मुखिया ने बीडीओ को दी प्रवासी श्रमिक की मौत की सूचना
सड़क दुर्घटना में रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराकर उसके साथ में रहे लोगों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो को दी. मुखिया ने बीडीओ से परिवार की सहायता करने का आग्रह किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीडीओ ने श्रम विभाग से मुआवजा दिलाने की बात कही
बीडीओ ने इस सबंध में श्रम विभाग के संबंधित अधिकारी को सूचना दी. कहा कि श्रम विभाग से मिलने वाला मुआवजा परिवार को दिलाया जाये. मृतक के पिता कौलेश्वर महतो का वर्ष 2017 में वज्रपात से निधन हो गया था.
मुखिया बोले- गांवों के युवा रोजगार के लिए कर रहे पलायन
पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने कहा कि नक्सल और सुदूरवर्ती गांवों से विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों से युवा रोजगार के अभाव में पलायन कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन इस दिशा में चिंतन कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : रामदयाल मुंडा का सपना अधूरा, 32 जनजातियों का साझा सांस्कृतिक स्थल आज भी उपेक्षित
Death of Another Migrant Labour: झारखंड के मंत्री ने युवक की मौत पर शोक जताया
झारखंड के पेयजल स्वच्छता सह उत्पाद मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम विभाग झारखंड सरकार के द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को दुर्घटना पर आपदा प्रबंधन के द्वारा मुआवजा दिलाने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में 30 तक बारिश से राहत नहीं, कई जिलों में IMD का अलर्ट
महाराष्ट्र में सह-चालक का काम करता था रवि
मृतक महाराष्ट्र में सह-चालक का काम करता था. वाहन के मालिक ने शव को नागपुर से उसके गांव तक भेजने की व्यवस्था की. साथ ही अंतिम संस्कार के लिए 50 हजार रुपए आर्थिक मदद दी. इतना ही नहीं, इंश्योरेंस से मिलने वाली राशि भी रवि के परिवार को दिलाने की बात वाहन मालिक ने कही है.
इसे भी पढ़ें
बंद पड़े पत्थर खदान की झाड़ी में मिले शव की पहचान पुलिस जवान के रूप में हुई
एंटी लैंड माइंस ह्विकल में गैंगस्टर मयंक सिंह की रामगढ़ कोर्ट में हुई पेशी, 50 से अधिक केस हैं दर्ज
रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

