Table of Contents
Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खरसावां में बारिश की वजह से मिट्टी का घर गिर गया, जिसमें दबकर 5 साल की बच्ची की मौत हो गयी. सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर में मिट्टी का घर धंस गया, जिसमें 10 लोग दब गये. 2 लोगों की हालत गंभीर है. खूंटी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. राजधानी रांची में एक दिन में 124 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
मिट्टी का घर गिरने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत
सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के कोल शिमला गांव में भारी बारिश से एक मिट्टी का घर गिर गया. उसमें दबकर 5 वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह करीब 4:00 हुई. घर का स्वामी मुन्ना बोदरा (25) पत्नी अनुष्का बोदरा (22) अपनी 2 बच्चियों बाजाय बोदरा (5) एवं गुरुवारी बोदरा (ढाई साल) के साथ घर में सोया था. लगातार 2 दिन से हो रही भारी बारिश के कारण शनिवार की सुबह मिट्टी का घर अचानक से भड़बड़ाकर गिर गया. परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गये.
मां के साथ सो रही बच्ची बच गयी
मुन्ना की सबसे छोटी बेटी मां के साथ सोयी थी. जैसे ही घर गिरा, उसकी पत्नी अपनी छोटी बेटी को अपने सीने से लगा लिया. उसे कोई चोट नहीं आयी. उसकी दूसरी बेटी बाजाय बोदरा की मलबे में दबाने से मौत हो गयी. मुन्ना की कमर में और उसकी पत्नी को भी गंभीर चोटें आयी हैं. घर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. एंबुलेंस बुलाकर सभी को सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राजनगर में मिट्टी का घर धंसा, 10 घायल, 2 गंभीर
सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत डांडू गांव में मिट्टी का दीवार गिरने से 10 लोग घायल हो गये. इसमें 2 की स्थिति गंभीर है. बेहतर इलाज के लिए सभी को एमजीम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. घटना शुक्रवार शाम की बतायी जा रही है.
घर में आराम कर रहे सभी 10 लोग मलबे में दबे
कई दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से संतोष लोहार की मिट्टी एवं खपरैल के घर की दीवार अचानक गिर गयी. घर के अंदर में मौजूद 10 लोग घायल हो गये. इनमें 2 की हालत गंभीर है. घटना के समय संतोष लोहार अपने परिवार के साथ घर में थे. कुछ मेहमान भी आये थे. सभी लोग घर में आराम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक भरभराकर दीवार गिर गयी.

Jharkhand Weather News: हादसे में ये लोग हुए घायल
- शांति लोहार (27)
- शांति लोहार की बेटी पूनम लोहार (12)
- संतोष लोहार (35)
- भानु लोहार (32)
- प्रतिमा लोहार (19)
- सपन लोहार (14)
- संध्या लोहार (12)
- शिवम लोहार (4)
- प्रवीन लोहार (7)
- लक्ष्मण बिधानी (27)
घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद शांति लोहार और उनकी बेटी पूनम लोहार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.
मायके आयी थी शांति लोहार
शांति लोहार खोकरो गांव से अपने मायके डांडु गांव आयी थी. दोपहर का भोजन करने के बाद वह बेटी के साथ घर के भीतर आराम कर रही थीं. इसी दौरान हादसा हो गया. ओडिशा के गुरुमाहीसिनी गांव निवासी लक्ष्मण बिधानी भी अपने जीजा संतोष लोहार के घर मेहमानी में आये थे. वह भी दुर्घटना में घायल हो गये. प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुककर भारी बारिश हो रही थी. बारिश के कारण लोग घरों में ही कैद थे.
खूंटी में लगातार बारिश से नदियां उफान पर
खूंटी जिले में लगातार बारिश के बाद जिले में नदियां उफान पर हैं. रांची-खूंटी मार्ग पर तजना नदी अपने रौद्र रूप में नजर आ रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले तजना नदी का यह रूप कभी नहीं देखा गया था. नदी का जलस्तर पुल तक पहुंच गया है. नदी के किनारे स्थित तजना मुक्ति धाम डूब गया है. नदी का यह रूप देखकर लोग यहां रुक-रुककर वीडियो बना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
बंद पड़े पत्थर खदान की झाड़ी में मिले शव की पहचान पुलिस जवान के रूप में हुई
एंटी लैंड माइंस ह्विकल में गैंगस्टर मयंक सिंह की रामगढ़ कोर्ट में हुई पेशी, 50 से अधिक केस हैं दर्ज
रांची में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार
भारत सरकार की मदद से कैमरून में फंसे 17 प्रवासी मजदूर आज लौट रहे घर, परिजनों में खुशी की लहर

