10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन गेम के चक्कर में लुटा दिये पिता के 9 लाख रुपए, भरपाई के लिए की चोरी, अब पहुंचा जेल

Crime News Bokaro: बोकारो के एक युवक ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में अपने पिता के 9 लाख रुपए डुबो दिये. इसकी भरपाई के लिए उसने ज्वेलरी दुकान में चोरी की और अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Crime News Bokaro| बोकारो, रंजीत कुमार : ऑनलाइन गेम में सेक्टर-1 विकास नगर निवासी सोनू अपने पिता के बैंक में रखे 9 लाख रुपए हार गया. इस पैसे की भरपाई के लिए उसने चोरी करने का प्लान बनाया. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 श्रीराम मंदिर स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में 28 फरवरी की रात को चोरी भी कर डाली. दुकान में रखे लगभग 22 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिये. जेवरात को बेचकर पिता के खाते में 9 लाख रुपए डालकर बाकी पैसे अपने पास रख लेना था. इसी बीच, पुलिस ने चोरी की जांच शुरू की. 5 मार्च को पुलिस ने चोरी के आरोपी सेक्टर-1सी विकास नगर निवासी सोनू कुमार को पकड़ लिया.

पुलिस ने सोनू को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेजा

कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सोनू को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. सिटी डीएसपी आलोक रंजन, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमाद दास ने संयुक्त रूप से बीएस सिटी थाना में पत्रकारों के समक्ष यह खुलासा किया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

सोनू ने सोने, चांदी और मोती पर किया था हाथ साफ

आलोक रंजन ने बताया कि आरोपी सोनू की निशानदेही पर उसकी दुकान के नजदीक एक पुराने फल की दुकान में छिपाकर रखे गये चोरी के जेवरात बरामद कर लिये. बरामद ज्वेलरी में चांदी का 3 थालियां, चांदी का एक ट्रे, चांदी के 6 प्लेट, चांदी का एक कड़ा, चांदी के 7 कीया, चांदी की 2 मछल, चांदी का एक लोटा, चांदी के 2 दीये, चांदी की परत चढ़े 4 नोट, चांदी के 2 सिक्के, चांदी के 2 ब्रेसलेट, चांदी का एक नाव, चांदी की एक काजलदानी, चांदी का एक मुकुट, भगवान का फ्रेम लगे 10 फोटो, सोने का 9 गले का हार, सोने के 7 मंगलसूत्र, सोने का 3 मांग टीका, सोने के 3 कड़े, सोने के 2 चेन, सोने की 9 कान बाली, सोने की 2 नथुनी, सोना के कान के 42 टॉप, सोना के 6 झुमके, सोने की 9 अंगूठी, 7 लॉकेट, 5 मोती की माला शामिल हैं. इसके पहले आरोपी सोनू पर 24 अक्टूबर 2021 को सेक्टर-4 थाने में 139/21 और 29 अक्टूबर 2024 को बीएस सिटी थाने में कांड संख्या 216/24 दर्ज किये गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ज्वेलरी शॉप के मालिक ने 1 मार्च को दर्ज करायी थी प्राथमिकी

सिटी डीएसपी ने बताया कि जगदंबा ज्वेलर्स में चोरी के बाद संचालक संजय कुमार वर्मा ने 1 मार्च 2025 को बीएस सिटी थाने में मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि 1 मार्च को दुकान खोलने पर दुकान में चोरी की घटना का पता चला. चोरी में लगभग 20 से 22 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है. शिकायत के आधार पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 29/25 दर्ज कर जांच शुरू की गयी.

एसपी ने सिटी डीएसपी की अगुवाई में किया एसआईटी का गठन

मामले के उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. इसमें छापेमारी दल में सेक्टर 4 थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुलिस अवर निरीक्षक शैलेंद्र पासवान, सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, सेक्टर 6 थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महती बोयपाय, पुलिस अवसर निरीक्षक नीरज सेठ, आरक्षी मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलियास अंसारी, विजय कुमार सिंह शामिल थे. जांच के बाद सोनू की गिरफ्तारी हुई.

इसे भी पढ़ें

बाबूलाल मरांडी सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये, बनेंगे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, देखें Video

होली से पहले आरपीएफ का ‘ऑपरेशन सतर्क’, सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 133 पैकेट देशी शराब जब्त

Holi Special Train: झारखंड से बिहार और छत्तीसगढ़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel