18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

PLFI News: सिमडेगा पुलिस ने महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों ने पुलिस के सामने कई राज खोले हैं.

PLFI News| सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा पुलिस ने लेवी के रुपए के साथ एक महिला सहित 5 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से लेवी के 54,400 रुपए भी बरामद किये गये हैं. 2 बाइक और 5 मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है. रामरेखा धाम के बीच सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी से लेवी वसूलने के लिए ये उग्रवादी आये थे. इसी क्रम में कंपनी के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और लेवी वसूलने आये सभी उग्रवादियों को सरई पानी जंगल में गिरफ्तार कर लिया.

एसडीपीओ बोले- 5 उग्रवादियों ने खोले हैं कई राज

पुलिस की गिरफ्त में आयी महिला समेत 5 उग्रवादियों ने कई राज खोले हैं. पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है. एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि वर्तमान में 5 उग्रवादियों को जेल भेजा गया है. कई अन्य लोग भी इस कांड में शामिल हैं. उनकी पहचान की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पीएलएफआई के उग्रवादी जो लेवी वसूलते थे, उस पैसे को इस महिला के अकाउंट में जमा किया जाता था.

इन उग्रवादियों की हुई गिरफ्तारी

  • महिला उग्रवादी का नाम यमुना मिंज है. वह खूंटी जिले की रहने वाली है.
  • आशीष मिंज सिमडेगा जिले की रहने वाली है
  • सुनील उरांव रांची जिले का रहने वाला है
  • सिद्धांत कुमार रांची जिले का रहने वाला है
  • राहुल उरांव रांची जिले का रहने वाला है

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

महिला को छोड़ सभी 4 उग्रवादी रांची में रहते हैं

एसडीपीओ ने बताया है कि महिला को छोड़कर अन्य सभी उग्रवादी रांची में रहते हैं. लेवी वसूलने के लिए ये लोग सिमडेगा आना-जाना करते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छापामारी दल में ये पुलिस वाले थे शामिल

पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार (पाकरटांड़ थाना), विनय कुमार (साइबर सेल), संजीत कुमार (सिमडेगा थाना), संतोष कुमार राय (डीसीबी शाखा), पंकज प्रमाणिक (साइबर सेल), ईश्वरी आशा बाड़ा (महिला थाना), आरक्षी मोहन सरदार, दीपक हीरो, लक्ष्मण उरांव.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और शिक्षा के अधिकार से रू-ब-रू हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें