29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और शिक्षा के अधिकार से रू-ब-रू हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य

Garhwa News: गढ़वा के रंका में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सदस्यों को मेरा विद्यालय मेरा अभिमान और शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी.

Garhwa News: ‘मेरा विद्यालय मेरा अभिमान’ और ‘शिक्षा के अधिकार’ से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अवगत कराने के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक दर्जन विषयों पर चर्चा हुई. इसमें मेरा विद्यालय मेरा अभिमान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं नयी शिक्षा नीति, विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक की कार्यवाही का प्रारूप शामिल हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में समिति के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी. एफएलएन, रेल प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, बाल अधिकार अधिनियम एवं लैंगिक समानता, विद्यालय विकास योजना का संधारण, हर्ष जोहर और चेतना सत्र भी इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आयोजित किये गये.

रंका में 2 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के निर्देश पर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआनी रंका में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल साधन सेवी सह मास्टर प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने किया. 2 मिनट के मौन एवं अभियान गीत के साथ प्रशिक्षण की शुरुआत हुई.

मास्टर ट्रेनर देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने बतायी विषय की बारीकियां

प्रशिक्षण में सबसे पहले विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन प्रपत्र भरवाया गया. इसके बाद विषय प्रवेश कराया गया. प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने सभी सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन समिति की पृष्ठभूमि ‘पलाश’, प्रशिक्षण का उद्देश्य, प्रशिक्षण की रणनीति, प्रशिक्षण विधि, सदस्यों के लिए ध्यान देने योग्य बातों के बारे में विस्तार से जानकारकी दी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

प्रशिक्षण में शामिल सदस्यों ने ट्रेनिंग पर जतायी खुशी

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी सदस्य समय पर पहुंचे और प्रशिक्षण लेने के बाद इस पर खुशी जतायी. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र उरांव, अरविंद ठाकुर, एकलव्य कुमार, राजेंद्र सिंह, बसंती देवी, शिवकुमार सिंह, शकुंती देवी, राहुल कुमार, उमाशंकर ठाकुर, प्रीति कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष आशा देवी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन विषयों पर हुई चर्चा

  • मेरा विद्यालय मेरा अभिमान
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं नयी शिक्षा नीति
  • विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना
  • विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक की कार्यवाही का प्रारूप
  • विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व
  • एफएलएन
  • रेल प्रोजेक्ट
  • प्रोजेक्ट इंपैक्ट
  • बाल अधिकार अधिनियम एवं लैंगिक समानता
  • विद्यालय विकास योजना का संधारण
  • हर्ष जोहर
  • चेतना सत्र

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

IED Blast : चाईबासा में IED ब्लास्ट, तीन CRPF जवान घायल

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात पर सरकारी नौकरीवाली भी डाल रही थीं डाका, 42 हजार से अधिक निकलीं फर्जी

…तो भाईया ने क्या बिगाड़ा? पूर्णिमा दास साहू और जयराम महतो मंईयां सम्मान योजना पर क्या बोल गये

हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें