25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डीवीसी आवास में रहनेवाले लोगों की जांच करेगी समिति

डीवीसी आवास में रहनेवाले लोगों की जांच करेगी समिति

प्रतिनिधि, बोकारो थर्मल बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने गुरुवार को पत्रांक 365 के तहत आवासीय कॉलोनी में डीवीसी के आवासों मेंं अधिकृत एवं अनधिकृत रूप से रहनेवाले लोगों की जांच के लिए डीवीसी अधिकारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों की एक समिति का गठन किया है. डीजीएम द्वारा गठित समिति ऐसे सभी आवासों की जांच कर एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. गुरुवार को डीजीएम द्वारा आदेश मेंं वर्णित है कि विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आलोक में डीवीसी अधिकारियों तथा विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों की एक जांच समिति गठित की गयी है, जो डीवीसी बोकारो थर्मल के आवासों में अधिकृत एवं अनधिकृत रूप से रहने वाले लोगों से पूछताछ कर वस्तुस्थिति की जांच करेगी. जांच के दौरान आवासों में रहने वाले सही व्यक्तियों की पहचान तथा आवास परिसर में निर्मित अवैध निर्माण की भी जांच कमेटी करेगी. डीजीएम द्वारा गठित समिति में एचआर के सहायक प्रबंधक सह सचिव आवास आवंटन समिति एसएए असरफ, सहायक प्रबंधक सिविल कल्याणी कुमारी, भू-संपदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा, डीवीसी श्रमिक यूनियन के सचिव बीके सिंह, कर्मचारी संघ के सचिव सदन कुमार सिंह, स्टाफ एसोसिएशन के सचिव राम नारायण राय, कामगार संघ के सचिव रविचंद्र कुमार, मजदूर संघ के सचिव राजदेव सिंह, हिंद मजदूर किसान यूनियन के सचिव राम लाल पासवान शामिल हैं. डीएएम के पत्र में भू-संपदा विभाग के ओएस एनुल हक अंसारी गठित समिति को आवासों से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करने व रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेंगे. समिति सप्ताह में दो दिन बुधवार व शुक्रवार को आवासों का भौतिक निरीक्षण कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट अधिकतम एक माह के भीतर डीजीएम को प्रस्तुत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें