20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : संचार कौशल से मिल सकती है सफलता : मो इमरान

Bokaro News :एआरएस बीएड महाविद्यालय में ‘संचार कौशल व सोच’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

बोकारो, एआरएस बीएड महाविद्यालय बीएसएल एलएच में अनुदीप फाउंडेशन के सौजन्य से सोमवार को ‘संचार कौशल व सोच’ विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. फाउंडेशन के मो इमरान ने वर्तमान में संचार कौशल की उपयोगिता व विद्यार्थियों की सोच को लेकर व्याख्यान प्रस्तुत किया. मो इमरान ने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का है, जिसमें हर कोई दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जीत पाकर अपना उत्कर्ष करना चाहता है. जीवन में संचार कौशल से सफलता मिलेगी.

मो इमरान ने कहा कि बेहतर कॅरियर के लिए केवल ज्ञान अर्जित करना काफी नहीं है. ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों को अपनी सोच की क्षमताओं में भी वृद्धि करनी होगी. इससे पहले कार्यशाला की शुरुआत सचिव राम लखन प्रसाद राय ने की.

इन्होंने किया संबोधित

सदस्य कुंदन कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों के जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों से परिचित करवाया. प्राचार्य डॉ सुनील कुमार यादव ने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए सकारात्मक सोच बनाये रखना बहुत जरूरी है. प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षुओं को एक अच्छा संचार कुशल शिक्षक बनने के लिए सुझाव भी दिया. कार्यशाला के सफल संचालन में व्याख्याता राजमोहन महतो, चंद्रपाल यादव, पंचानन महतो, अमरनाथ प्रसाद आदि का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें