कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर में तीन दिवसीय शीतला अष्टमी पूजा के दूसरे दिन शनिवार को मां शीतला की पूजा धूमधाम से हुई. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खैराचातर, बगदा, सिंहपुर, बसरिया, उदयमारा, हरनाद आदि गांवों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुषाें ने पूजा-अर्चना में भाग लिया.
जरीडीह प्रखंड के पाथुरिया निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित मानस बनर्जी के मार्गदर्शन में कसमार प्रखंड के सिंहपुर निवासी आचार्य रवींद्र पांडेय ने पूजा करायी. इस दौरान मंत्रोच्चार से पूरा गांव गूंज उठा. पूजा के दौरान मां को नौ प्रकार का भोग चढ़ाया गया. पूजा संपन्न होने के बाद श्रद्धालुओं के बीच भोग (प्रसाद) का वितरण हुआ. शाम को संध्या आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. बताया गया कि रविवार की कलश विसर्जन के साथ पूजा का समापन होगा.आस्था का केंद्र है मंदिर
मालूम हो कि यह मंदिर कसमार प्रखंड एकमात्र शीतला माता मंदिर है. 2021 में इसकी प्राण प्रतिष्ठा काफी धूमधाम से हुई थी. उसके बाद से ही यह मंदिर आस्था का केंद्र बन गया है. शीतला माता के भक्त आये दिन यहां पूजा-अर्चना को जुटते हैं. मंदिर में माता शीतला की संगमरमर की आकर्षक मूर्ति स्थापित की गयी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर साल शीतला अष्टमी की पूजा धूमधाम से की जाती है.ये थे मौजूद
मौके पर पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, राजेश कुमार राय, पंकज कुमार जायसवाल, निशाकर दे, सौरभ कुमार राय (मोंटी), विष्णु कुमार, सौरभ, प्रेमजीत, अभिषेक, राहुल, मधुसूदन, मनीष, रमेश चंचल, नीरज भट्टाचार्य, संतोष दे, पवन ठाकुर, अमूल्य, गीता देवी, अनिमा देवी, सुनीता जायसवाल, रेखा देवी, मिठू कुमारी, पूजा, प्रीति, मनीषा, आरोही, शांति देवी, कांति देवी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है