कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर में लगभग चार दशक के बाद पुतुल नाच कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पूर्व सरपंच सुरेश जायसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए आयोजित प्रहरी मेला के सप्ताहव्यापी रजत जयंती समारोह के तीसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नादिया (पश्चिम बंगाल) की प्रसिद्ध न्यू विश्व भारती पुतुल नाच मंडली ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इसके तहत रामचरितमानस के सीता स्वयंवर से लेकर सीता वनवास के प्रसंगों को पुतुल नच के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुति से दर्शक भावविभोर हो उठे. टीम के कलाकार हरिदास राय, पंचानन राय, सुकुमार मिस्त्री, निखिल विश्वास और निखिल मंडल ने पुतुल नाच कार्यक्रम को प्रस्तुत किया.
हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जैनामोड़ के समाजसेवी दिनेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने किया. श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जायसवाल जनता के सच्चे सेवक और यही मायने में एक प्रहरी थे. उनके कार्यों से हमें सीख लेने की जरूरत है. एक पंचायत प्रतिनिधि के रूप में भी निष्ठापूर्वक कार्य किया. भजनलाल महतो ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है. यह मेला सामाजिक सांस्कृतिक मूल्य को बचाने का संदेश देता है. इसलिए इस मेला का अपना एक विशेष महत्व है. संचालन दीपक सवाल ने किया.ये थे मौजूद
मौके पर समाजसेवी तपन कुमार झा, सिंहपुर के पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो, बगदा पंसस मौ भट्टाचार्य, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, व्यवस्थापक रामसेवक जायसवाल, संयोजक पंकज कुमार जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार राय, सुनील कुमार कपरदार, संजय कुमार राय, नीरज भट्टाचार्य, रमेश चंचल, सुंदरलाल घांसी, विष्णु कुमार जायसवाल, संजय जायसवाल, सौरभ कुमार राय, राजेश कुमार महतो उर्फ राजा, अशोक कुमार वर्मा, प्रेमचंद महतो, यूनुस अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है