12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएसएल की बड़ी उपलब्धि, किल्न-3 का सफल लाइट अप

Bokaro News : उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करेगा बीएसएल, उपकरणों की दीर्घकालिक कार्यक्षमता होगी सुनिश्चित, प्लांट की परिचालन क्षमता और विश्वसनीयता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए आरएमपी विभाग के किल्न संख्या-3 का सफल लाइट अप किया. यह लाइट अप, किल्न की टीआरएम व कैपिटल मरम्मत के बाद किया गया है, जो प्लांट की परिचालन क्षमता और विश्वसनीयता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. कैपिटल रिपेयर समय पर और सफलतापूर्वक संपन्न किया है. लाइट अप अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रियरंजन व अधिशासी निदेशक (परिचालन) अनूप कुमार दत्त ने किया.

उच्च तकनीकी कौशल व कुशल परियोजना प्रबंधन का स्पष्ट प्रमाण

कैपिटल रिपेयर के दौरान किल्न के शेल का मेंटेनेंस, गर्थ गियर का अनुरक्षण और नयी रिफ्रैक्टरी लाइनिंग स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये. पूरी मरम्मत निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक पूरी की गयी, जो बीएसएल के उच्च तकनीकी कौशल व कुशल परियोजना प्रबंधन का स्पष्ट प्रमाण है. इससे टीम बीएसएल उत्साहित है. कैपिटल रिपेयर के दौरान विभाग की परिचालन की निरंतरता रही. सफल लाइट अप बीएसएल टीम के तकनीकी कौशल, कुशल योजना व उत्कृष्ट समन्वय का प्रत्यक्ष प्रमाण है.

अन्य किल्न से चूने की आपूर्ति, निर्बाध रूप से कच्चे माल की आपूर्ति

मरम्मत के कठिन दौर में भी बीएसएल ने अन्य किल्न से चूने की आपूर्ति सुनिश्चित की, जिससे स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) और सिंटर प्लांट को निर्बाध रूप से कच्चे माल की आपूर्ति जारी रही. रिफ्रैक्टरी के मुख्य महाप्रबंधक नागराजन श्रीकांथ व आरएमपी विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह सहित प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इनमें मुख्य महाप्रबंधक सेवाएं, आरएमएचपी, सिंटर प्लांट, अनुरक्षण, सुरक्षा, ईएमडी, यांत्रिक, रिफैक्टरी, एसएमएस न्यू, आई एंड ए) आरएमपी के सभी अधिकारी शामिल थे.

टीम वर्क और तकनीकी कौशल का प्रमाण : प्रियरंजन

अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रियरंजन व अधिशासी निदेशक (परिचालन) अनूप कुमार दत्त ने कैपिटल रिपेयर में शामिल अधिकारी, कर्मियों व संविदा कर्मी को बधाई देते हुए उनकी टीम वर्क की सराहना की. कहा कि यह टीम भावना और तकनीकी कौशल का प्रमाण है. यह उपलब्धि बीएसएल को उत्पादन लक्ष्यों को प्राप्त करने और प्लांट के उपकरणों की दीर्घकालिक कार्यक्षमता सुनिश्चित करने में मदद करेगी. इसमें शामिल सभी विभागाें के अधिकारी व कर्मी बधाई देते के पात्र हैं. टीम बीएसएल इससे उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel