बोकारो, होली पर आपात स्थिति से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर रहेगा. किसी को अधिक परेशानी हो गयी, तो सदर अस्पताल स्वास्थ्य सेवा देने के लिए 24 घंटे तैयार रहेगी. सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने डीएस डॉ अरुण कुमार व पूर्व डीएस डॉ अरविंद को विशेष निर्देश दिया है. डॉ प्रसाद ने कहा कि इमरजेंसी सेवा में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की दो टीम तैयार रहेगी. हर टीम में एक चिकित्सक व तीन स्वास्थ्यकर्मी शामिल होंगे. इसके अलावा रोस्टर के अनुसार अस्पताल ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे. सभी स्वास्थ्य व्यवस्था को अपडेट रखेंगे. डॉ अरविंद ने कहा कि होली के लिए बनायी गयी आपातकालीन दो टीम में एक टीम 24 घंटे सेवा देने के लिए तैयार रहेगी. जबकि दूसरी टीम आपातकालीन सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचेगी. एंबुलेंस चालक को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एंबुलेंस में जरूरी उपकरण की तैयारी टीम में शामिल चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी करेंगे. ऑक्सीजन सिलिंडर सहित प्राथमिक उपचार की सभी जरूरी सामग्री किट एंबुलेंस में तैयार रहेगा. निर्देश के बाद कोताही बरतनेवाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई होगी. निजी अस्पताल के संचालक भी इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार रहेंगे.
आज व कल मिलेगी निर्बाध बिजली
बोकारो, खुशियों के पर्व होली पर किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बिजली विभाग अलर्ट है. यह जानकारी गुरुवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता (चास प्रमंडल) के शैलेंद्र भूषण तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि होली पर्व पर 14 और 15 मार्च को जिले भर में निर्बाध बिजली दी जायेगी. फाल्ट की शिकायत मिलते ही तत्काल टीमें पहुंच कर आपूर्ति व्यवस्था बहाल करेंगी. इसके लिए लाइनों में होने वाले फाल्ट जल्द ठीक करने के लिए सभी स्टेशनों पर जेई व संविदा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है