15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड निर्माण के लक्ष्य को पूरा करें : उपायुक्त

BOKARO NEWS: आपूर्ति व स्वास्थ्य विभाग समन्वय के साथ पूरे दिसंबर माह चलाये अभियान, सहियाओं को पोषक क्षेत्र के हिसाब से दें लक्ष्य, 6.5 लाख कार्ड बनाये जायेंगे

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को डीसी विजया जाधव ने आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति (डीजीआरसी) की बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि लगभग साढ़े छह लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करे. इसे लेकर पूरे दिसंबर माह में अभियान चलायें. पीडीएस व स्वास्थ्य सहिया सभी छुटे हुए राशन कार्ड धारियों का आधार कार्ड निर्माण को लेकर कार्रवाई करेगी. जिले में उपलब्ध 1575 स्वास्थ्य सहियाओं जिले के 1640 पीडीएस व पोषक क्षेत्रों से टैग करे. डीपीएम पत्र जारी कर सहित को लक्ष्य निर्धारित करे. डीपीसी अभीजीत ने डीसी को बताया कि जिले का लक्ष्य 14 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी करना है. इसमें अब तक लगभग सात लाख 55 हजार लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड जारी हुआ है.

बैठक में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों द्वारा योजना अंतर्गत मरीजों के उपचार उपरांत पेश दावा राशि के कुल 196 मामले संबंधित बीमा कंपनी द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर चर्चा की गयी. डीसी ने इसके पीछे के कारणों की समीक्षा करने की बात कही. साथ ही कहा कि अगली बैठक में बीमा कंपनी के कलस्टर हेड को शामिल करें. बैठक में उठे विभिन्न बातों को राज्य स्तरीय समिति के समक्ष पत्राचार कर जानकारी दें. समीक्षा क्रम में राशन कार्ड व आधार कार्ड में लोगों के नाम व विवरणी में त्रुटि के कारण कार्ड जारी होने में परेशानी बतायी गयी. डीसी ने जिला आपूर्ति विभाग व स्वास्थ्य विभाग को समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्य करने को कहा. मौके पर सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, नोडल शक्ति कुमार, बेरमो डीएस डॉ एनपी सिंह, डॉ अनिल कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, डीपीसी आयुष्मान अभिजीत कुमार आदि मौजूद थे.

तीन लाख 53 हजार 551 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य

कैंप दो समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को पल्स पोलियो अभियान के जिला टास्क फोर्स की दूसरी बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी विजया जाधव ने की. आठ दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की समीक्षा हुई. कहा कि अंतिम प्रशिक्षण टाउन हाल बोकारो सभागार में करें. प्रश्न-उत्तर के माध्यम से पल्स पोलिया के संबंध में बतायें. अभियान की मानीटरिंग व सफल आयोजन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को टैग किया जायेगा. सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि अभियान में तीन लाख 53 हजार 551 बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य है. पहले दिन आठ दिसंबर को बूथ पर व नौ-दस दिसंबर को डोर टू डोर खुराक दी जायेगी. जिले में 2005 पोलियो बूथ बनाया गया है. डीसी ने प्रशिक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. तैयारियों की प्रखंड वार समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिया. साथ ही प्रचार प्रसार करने को कहा. मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी एनपी सिंह, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, डॉ अनिल कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें