9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : परब-त्योहार व भाषा-संस्कृति समाज की पहचान : योगेंद्र प्रसाद

Bokaro News : कुड़माली भाखिचारि आखड़ा पेटरवार चेंघी ने प्रखंड स्तरीय टुसू परब मेला का किया आयोजन.

पेटरवार, कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा पेटरवार महकुमा चेंघी के तत्वावधान में बुधवार को जराडीह के कदलेड़वा टांड़ में प्रखंड स्तरीय टुसू परब मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के पेयजल व स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कुड़मालि पीला झंडा फहरा कर किया. मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि टुसू परब संस्कृति से जुड़ा है. ऐसे आयोजन का संदेश समाज तक पहुंचेगा. परब-त्योहार व भाषा-संस्कृति ही समाज की पहचान है, इसे अक्षुन्न रखने की जरूरत है. मंत्री ने मेला आयोजक कमेटी, गीत-नृत्य कर रहे कलाकारों सहित तमाम लोगों को टुसू परब व नये वर्ष की शुभकामनाएं दीं. इसके पहले मुख्य अतिथि को पीला गमछा देकर कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. बोकारो के महादेव डुंगरियार ने धान पर केंद्रित कुड़मियों के बारह मासे तरह परब का की जानकारी दी. टुसू मेला में गीता एंड टीम द्वारा कुड़मालि गीत-नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. मेला में मिठाई, खिलौना सहित कई तरह की दुकानें लगायी गयी थी. मेला में पेटरवार प्रखंड के जराडीह, चंद्रपुरा, ओसाम, सदमा, चरगी, ओबरा, जेबरा, सावना जारा, उत्तासारा, झिरके, टाकाहा, अंबाडीह, ओरदाना आदि विभिन्न गावों से टुसू बाजा- गाजा के साथ शामिल हुए. सभी टुसू मंडलियों को कमेटी की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर झामुमो नेता मनोहर मुर्मू, मिथुन कुमार महतो, कृष्णा महतो, अखिलेश्वर महतो, मनोहर मुर्मू, यदुनाथ महतो, राजकुमार महतो, गंगाधर महतो, शक्तिधर महतो, काजरु महतो, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, खुलेश्वर महतो, कपिल महतो, प्रहलाद महतो, शंकर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel