चास, बोकारो के चास नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगाें ने विभिन्न ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ी. लोगों ने नमाज अदा कर भाईचारे को मजबूत करने व एकता की दुआ मांगी. नमाज के बाद खिले चेहरों के साथ सबने एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी. चास अंसारी मोहल्ला स्थित ईदगाह सहित विभिन्न मुस्लिम मोहल्ला व ग्रामीण क्षेत्र के पुपुनकी, सियालगजरा, कुम्हरी, डुमरजोड़ सहित अन्य गांव में ईद धूमधाम से मनाया गया. सभी ईदगाह, मस्जिद व मुस्लिम बहुल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस बल तैनात थे.
कसमार में धूमधाम से मनी ईद
कसमार, कसमार में सोमवार को ईद-उल-फितर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम व उत्साहपूर्वक मनाया. कसमार प्रखंड के सुरजूडीह, गर्री, मंजूरा, बगियारी, मधुकरपुर, खैराचातर, हरनाद, हंसलता, कमलापुर स्थित ईदगाह में नमाज अदा की गयी. सभी गांव के मस्जिदों में नमाज इमाम ने पढ़ी. इस दौरान ईदगाह व सभी मस्जिदों में सुरक्षा को लेकर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी के अलावे पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.जरीडीह में ईद को ले रही धूम
जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड के विभिन्न स्थानों में हर्षोल्लास से ईद मनायी गयी. जैनामोड़, गायछंदा, अराजू, तुपकाडीह, बारु, टांड़बालीडीह, टांड़मोहनपुर के विभिन्न मस्जिदों पर ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी. वहीं जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज व थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है