37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीबीएसइ साइंस चैलेंज में डीपीएस बोकारो का आरूष झारखंड में अव्वल

Bokaro News : सीबीएसइ प्रत्येक वर्ष कक्षा आठ से 10वीं तक के विद्यार्थियों के प्रतियोगिता करता है आयोजित, आरूष को प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने दी बधाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, जागरूकता व वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से सीबीएसइ (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से आयोजित सीबीएसइ साइंस चैलेंज 2024-25 में डीपीएस बोकारो की 10वीं कक्षा के छात्र आरूष रंजन ने पूरे झारखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. 10वीं कक्षा की कैटेगरी में आरूष पूरे झारखंड से इस चैलेंज को क्वालीफाई करने वाला एकमात्र छात्र है. विज्ञान, पर्यावरण व सस्टेनेबिलिटी विषयवस्तु पर आधारित इस चैलेंज में देश के अलग-अलग प्रांतों से सीबीएसइ संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इनमें आरूष ने उच्चस्तरीय प्रदर्शन के साथ सफलता पाकर अपने विद्यालय व शहर के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. सीबीएसइ प्रत्येक वर्ष कक्षा आठ से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित करता है.

किया गया सम्मानित

प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने आरूष की कामयाबी को विद्यालय के साथ पूरे राज्य के लिए उपलब्धि बताते हुए उसे बधाई दी. मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा में आरूष को सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि आरुष ने हाल ही में विज्ञान के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी प्रतियोगिता विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) में भी पूरे झारखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है. आगामी मई 2025 में होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रीय परीक्षा के लिए वह क्वालीफाई कर चुका है. इसके अलावा, रीजनल मैथमेटिकल ओलंपियाड (आरएमओ) में भी उसने शानदार सफलता पायी है. उसकी उपलब्धि से हर्ष है. एक निजी बीमा कंपनी में अधिकारी निरंजन कुमार व झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) की कर्मी आरती रंजन के होनहार पुत्र आरूष को खगोलीय भौतिकी में काफी रूचि है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel