21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोल कंपनियां-पीएसयू प्रबंधन वन क्षेत्र की करें सुरक्षा, लगाएं पौधा : उपायुक्त

Bokaro News : वन अग्नि से निपटने को लेकर हुई जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, डीएफओ ने वन क्षेत्रों में लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं पर जतायी चिंता

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, समाहरणालय सभागार में बुधवार को बोकारो डीसी विजया जाधव ने वन अग्नि से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की. डीसी ने जिले में संचालित विभिन्न कोल कंपनी, पीएसयू प्रबंधन को उनके अधिग्रहित भूमि के पांच किमी के दायरे में आने वाले वन क्षेत्रों की सुरक्षा को लेकर ठोस पहल करने को कहा. डीसी ने कहा कि इस दिशा में जो कार्य होना चाहिये, वह नहीं दिख रहा है. उन्होंने पौधरोपण करने, प्लान तैयार करने आदि की बात कही. इस दिशा में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया.

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कार्य- दायित्व के संबंध में बताया

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने कोल कंपनी व पीएसयू के प्रतिनिधियों को अधिनियम के तहत उनके कार्य- दायित्व के संबंध में बताया. उन्होंने जिला में आये दिन वन क्षेत्रों में हो रही आगजनी की घटना पर चिंता जतायी. डीएफओ ने कहा कि प्रतिदिन 18-20 मामले सामने आ रहें है, विभाग उपलब्ध संसाधनों में बेहतर कार्य कर रहा है. लेकिन, इस दिशा में कोल कंपनी व पीएसयू को भी आगे आना होगा. अधिग्रहण क्षेत्र के 05 किमी के दायरे के वन क्षेत्र की सुरक्षा-संरक्षण की जिम्मेवारी कंपनियों की है, वन प्रमंडल-जिला प्रशासन इसमें सहयोग करेगा. डीएफओ ने स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने, महुआ चुनने के लिए वन क्षेत्र में आग नहीं लगाने, पौधारोपण करने आदि के संबंध में जागरूक करने को कहा.

ये थे मौजूद

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य मौजूद थे.

मनरेगा अनुबंध पर चयनित तीन अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो डीसी विजया जाधव ने बुधवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अनुबंध पर नियुक्ति के लिए चयनित तीन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उपायुक्त ने दो कनीय अभियंता व एक लेखा सहायक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा. इसमें गोमिया निवासी घनश्याम रजक (जेइ), रांची निवासी अविनाश कुमार (जेइ) व चास-पिंड्राजोरा निवासी निरोज कुमार महता (अकाउंटेंट असिस्टेंट) शामिल हैं. इनका पदस्थापन क्रमशः बेरमो, जरीडीह व कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में किया गया. डीसी ने नव कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने, ससमय कार्यालय पहुंचने, समय-समय पर वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा -निर्देशों का अनुपालन करने की बात कहीं. मौके पर मनरेगा नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel