बोकारो, पेपर इजी, लेकिन लेंदी था. क्वेश्चंस सिलेबस से हीं आये थे, लेकिन पूरा सोल्यूशन लिखने के लिए और अधिक समय मिलना चाहिए था. ये कहना था सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों का. अंग्रेजी के साथ 20 केंद्रों पर 10वीं की परीक्षा शनिवार को शुरू हुई. केंद्र पर बोर्ड के परीक्षार्थी निर्धारित समय सुबह 10 बजे से पहले पहुंचे. कई परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ लगी रही. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह चिन्मय विद्यालय बोकारो के प्राचार्य सूरज शर्मा ने बताया कि शनिवार को इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव, सब्जेक्ट कोड-101) व इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर, सब्जेक्ट कोड-184) का आयोजन किया गया. कम्यूनिकेटिव में 346 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें 345 उपस्थित व एक अनुपस्थित रहा. वहीं लैंग्वेज एंड लिटरेचर में 8708 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें 8655 उपस्थित व 53 अनुपस्थित थे.
सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पहली पाली में हुई परीक्षा
बोर्ड की ओर से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक की पहली पाली में आयोजित की गयी. परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों ने एग्जाम के बाद अंग्रेजी के पेपर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं प्रभात खबर के साथ साझा कीं. उधर, अंग्रेजी शिक्षकों के अनुसार, सीबीएसइ ने सेकेंड्री के इंग्लिश पेपर में पूछे गये पैसेज से संबंधित क्वेश्चंस आसान थे. सभी जनरल पैसेज थे. पेपर अच्छी तरह से संतुलित था और अधिकांश प्रश्न सीधे थे. भाषा का पेपर होने के कारण लंबा था.
शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुई परीक्षा : सूरज शर्मा
प्राचार्य सूरज शर्मा ने बताया कि शनिवार को हीं 12वीं बोर्ड के एंट्रेप्रीन्योशिप (सब्जेक्ट कोड-066) की परीक्षा हुई. इसमें 18 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. सभी छात्र परीक्षा में शामिल हुये. परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुई. निर्धारित परीक्षा केंद्रों ने सीबीएसइ-नइ दिल्ली द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देश का अक्षरश: पालन किया.परीक्षा केंद्रों पर संबंधित स्कूलों के प्राचार्य-प्राचार्या-निदेशक पहुंचे और बच्चों का मनोबल बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है