24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे, जिले में आठ मार्च तक होंगे विविध कार्यक्रम

Bokaro News : जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ सेलिब्रेशन कार्यक्रम, स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं व सामुदायिक समूह सहित विविध हितधारकों को किया जायेगा शामिल

बोकारो, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे हो गये. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (भारत सरकार) की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. वर्षगांठ का जश्न 22 जनवरी से आठ मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक मनाया जायेगा. इस दौरान जिले में रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह व संकल्प की गतिविधियां होगी. इसमें स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं व सामुदायिक समूह सहित विविध हितधारकों को शामिल किया जायेगा. बुधवार को योजना अंतर्गत 10 इयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद के सभागार में किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुई. पदाधिकारियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित शपथ ली.

महिला सशक्तीकरण केंद्र के जरिये साप्ताहिक गतिविधियां होंगी आयोजित

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि 24 से 31 जनवरी तक जिले में शैक्षणिक कार्यक्रम व भ्रमण समेत डब्ल्यूएचएल 181 व सीएचएल 1098 का प्रचार व जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता व सेनेटरी पैड का वितरण होगा. इसके अलावा सभी सरकारी स्कूल व कॉलेज में सेनेटरी पैड मशीन की स्थापना के साथ निजी स्कूल-कॉलेज समेत अन्य भवनों में भी इसे स्थापित करने का अभियान चलाया जायेगा. वहीं वन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम होगा.

डॉ गुप्ता ने बताया कि तीन से सात फरवरी तक खेल सप्ताह मनाया जायेगा. इसमें महिला पुलिस कर्मियों की ओर से बाइक रैली व साइकिल रैली निकाली जायेगी. पीसीपीएनडीटी एक्ट पर अभियान चलाया जायेगा. 10 से 14 फरवरी तक स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन के लिए अभियान चलाया जायेगा. सक्षम आंगनबाड़ी व पोषण 2.0 के अंतर्गत किशोरियों के लिए योजना पर जागरूकता अभियान व नामांकरण अभियान भी किया जायेगा. मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं 17 से 21 फरवरी तक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर डब्ल्यूएचएल 181 तथा सीएचएल 1098 को लोकप्रिय बनाया जायेगा.

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि 24 से 28 फरवरी तक कौशल विकास व उद्यमिता विभाग के साथ कौशल विकास और जनता अभिसरण का कार्यक्रम होगा. साथ ही प्रेरक तथा प्रेरणादाई सप्ताह बालिकाओं को जिला अधिकारियों से मुलाकात केंद्रीय कार्यालय बालिकाओं को महिला थाने का दौरा आदि किया जायेगा. डॉ गुप्ता ने बताया कि तीन से आठ मार्च तक महिला केंद्रीय विधानों पर जागरूकता अभियान, सत्र, शिविर, भारतीय न्याय संहिता में महिला केंद्रित प्रावधान, साथ ही पीसीपीएनडीटी व एटीपी अधिनियम पर अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता की क्षमता निर्माण व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में संबंधित भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.

ये थे मौजूद

बैठक में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो डॉ एनपी सिंह, डीपीएम आधार शैलेंद्र मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel