21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से कार्यप्रणाली में आयेगा अनुशासन : तिवारी

Bokaro News : बीएसएल में ठेका श्रमिकों के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम शुरू

Bokaro News : बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखकर बहुत कार्य किये गये हैं. इसमें वेतन भुगतान फॉर्म बी का ऑनलाइन जनरेशन, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, ऑनलाइन विभागीय भुगतान, वीडीए का मासिक भुगतान व एनआइटी में किये गये कई बदलाव शामिल हैं. शनिवार बीएसएल के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा, जब विभिन्न ठेकेदारों के अंतर्गत कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है. बीएसएल में 01.03.2024 से नियमित कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया था. अब उक्त निर्देश के अनुपालन में सभी ठेका श्रमिकों के लिए भी बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को शनिवार से लागू कर दिया गया.

50 ठेका श्रमिकों ने बायोमीट्रिक उपकरण से दर्ज करायी उपस्थिति :

ठेका श्रमिकों के लिए बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली का विधिवत उद्घाटन शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कोक ओवन व कोल केमिकल्स विभाग से किया गया. इस अवसर पर विभाग में काम कर रहे लगभग 50 ठेका श्रमिकों ने बायोमीट्रिक उपकरण से अपनी उपस्थिति दर्ज़ करायी. कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) चित्त रंजन महापात्रा, अधिशासी निदेशक प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

ठेका श्रमिकों के वेतन संबंधित सभी समस्याओं का होगा समाधान :

बीएसएल निदेशक प्रभारी श्री तिवारी बायोमीट्रिक प्रणाली की शुरुआत को ठेका श्रमिकों के कल्याण के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम बताया. कहा : इस प्रयास से ठेका श्रमिकों व ठेकेदारों की कार्यप्रणाली में अनुशासन आयेगा और यह अनुशासन ठेका श्रमिकों के वेतन संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करेगा. कार्यक्रम के आयोजन में पीएस कुमार, महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स ) व उनकी टीम व मानव संसाधन के ठेका प्रकोष्ठ की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel