9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वीर सैनिकों की बहादुरी, त्याग व बलिदान को सलाम करने का दिन है सेना दिवस

Bokaro News : बोकारो पब्लिक स्कूल में मना 77वां सेना दिवस

Bokaro News : बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 03 में बुधवार की शाम 77वां भारतीय सेना दिवस मनाया गया. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव सहित थल सेना के पांच पूर्व सैनिकों कृष्ण सिंह, शत्रुघ्न सिंह, चंदन सिंह, निकेश गिरि को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित पूर्व सैनिकों के साथ अन्य ने संयुक्त रूप से केक काटा. एक-दूसरे को केक खिलाया और सेना दिवस की बधाई दी. आयोजन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो ने किया. कार्यक्रम में बोकारो के लगभग दो दर्जन पूर्व सैनिक सहित बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर- 03 छात्रावास के सभी स्टूडेंट्स शामिल हुए. ‘जय हिंद, भारतमाता की जय…के उद्घोष से बीपीएस गूंज उठा. छात्रावास के स्टूडेंट्स को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया.

पूर्व सैनिकों ने अपने सेवा काल की उपलब्धियों को किया साझा :

कैप्टन यादव ने बताया : 15 जनवरी 1949 में जनरल केएम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल बने) ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल सर एफआरआर बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. सेना दिवस देश के लिए नि:स्वार्थ सेवा व प्रेम का बड़ा उदाहरण बनने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है. आज का दिन हमारे वीर सैनिकों की बहादुरी, त्याग व बलिदान को सलाम करने का दिन है. कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी से सभी पूर्व सैनिकों ने अपने सेवा काल की उपलब्धियों को एक-दूसरे से साझा किया. शहीद हुए युद्धवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बहादुर सैनिकों व सैन्य अधिकारियों के हाथों में सुरक्षित है भारत :

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह ने कहा : जब देशभक्त सैनिक भीषण कड़ाके की ठंड में रात को देश की सीमाओं पर जागता है, तब देश सुख-चैन की नींद सोता है. हमारा देश आज भारत वर्ष की सशस्त्र सेनाओं के बहादुर सैनिकों व सैन्य अधिकारियों के हाथों में सुरक्षित है. कहा : सरहद पर सैनिकों की मुस्तैदी के कारण ही हम सभी देशवासी चैन से हैं.

भारतीयों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना उद्देश्य :

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रांतीय सचिव राकेश मिश्रा ने कहा : यह दिन सैनिकों की वीरता व बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन को देश की सेवा में समर्पित किया. भारतीय सेना दिवस का उद्देश्य सभी भारतीयों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना भी है. देश को सैनिकों के ‘अदम्य साहस और बलिदान’ पर गर्व है. माैके पर संजीव कुमार सिन्हा, राजहंस, नीरज तिवारी, विनय कुमार, राजीव रंजन सिंहा, मनीष चंचल, परमहंस, अजय सिंह, सरयू शर्मा, शशि भूषण मिश्रा, मुकेश कुमार, प्रशांत, अभय प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel