22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : झुमरा पहाड़ के जंगल में चार से पांच किलोमीटर के दायरे में लगी भीषण आग

Bokaro News : वन विभाग को नहीं है जानकारी ग्रामीण अपने स्तर से बुझा रहे आग

Bokaro News : नागेश्वर, ललपनिया (बोकारो). झुमरा पहाड़ के जंगलों में भीषण आग लगी है. अगलगी में कीमती लकड़ियाें व वन्यजीवों के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है. घटनास्थल गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के जमनी जरा और भोले थान के पास है. जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए जमनी जरा के लगभग एक दर्जन युवक तत्पर हैं. हालांकि तेज हवा के चलते आग बुझने के बजाय और भड़क रही है. बताया जाता है कि भोले थान के अलावा सरैंया पानी, चमटा जरा, सरैंया कोचा में आग लगी है, जो धीरे-धीरे फैल रही है. इन क्षेत्रों के जंगलों में चार से पांच किलोमीटर के रेडियस में आग लगी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इधर, पर्यावरण प्रेमी युवकों ने बताया कि सोमवार की रात चार से पांच घंटे तक उन्होंने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. युवकों का कहना है कि अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया, तो यह बड़े क्षेत्र में फेल जायेगी. जिससे काफी संख्या में कीमती लकड़ियों के जलने के साथ-साथ वन्य जीवों को नुकसान हो सकता है. युवकों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने के उपाय करने और जंगल बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील की. आग बुझाने में तत्पर युवकों में विश्वनाथ महतो, अनिल कुमार, कामेश्वर महतो, चुकेंदर महतो, कपिल महतो, मनोज महतो, टेकलाल महतो, छतरू आदि शामिल हैं.

आग बुझाने के लिए हर रेंज में छह वनकर्मियों की टीम गठित – डीएफओ :

जब मामले में जिला वन पदाधिकारी रजनीश कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों को जंगल में आग लगने की सूचना नहीं है. जानकारी मिलते ही वनकर्मी अगलगी क्षेत्रों में जाने की तैयारी में जुट गये हैं. किसी भी जंगल क्षेत्र में आग लगती है, तो वन विभाग इसे बुझाने के लिए तैयार है. हर रेंज में छह लोगों की टीम गठित की गयी है. सूचना मिलते ही टीम जंगल क्षेत्र में पहुंचकर आग बुझाने की त्वरित पहल करेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील कि जंगल में आग लगने की सूचना मिलती है, तो वे आग बुझाने में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें