Advertisement
बेरमो : कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद हैं रामगढ़ निवासी
बेरमो : आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के नये चेयरमैन पद पर शनिवार को योगदान देंगे. कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. श्री अग्रवाल मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. श्री झा ने नवंबर 2018 में चेयरमैन के पद पर अपना योगदान दिया था. उनके पूर्व भी कोल […]
बेरमो : आइएएस अधिकारी प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के नये चेयरमैन पद पर शनिवार को योगदान देंगे. कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. श्री अग्रवाल मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. श्री झा ने नवंबर 2018 में चेयरमैन के पद पर अपना योगदान दिया था. उनके पूर्व भी कोल इंडिया में कई आइएएस चेयरमैन रह चुके हैं.
नरसिम्हा राव, एके दुबे, सुतीर्थ भट्टाचार्य इनमें प्रमुख हैं. व्यवसायी के पुत्र हैं : कोल इंडिया के नये चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल झारखंड के रामगढ़ के रहनेवाले हैं. वे शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बद्री प्रसाद अग्रवाल के पुत्र हैं. श्री अग्रवाल छात्र काल से मेधावी रहे हैं. इंटर तक की इनकी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय, रामगढ़ में हुई, जहां 10वीं-12वीं में वे टॉपर रहे थे. आइआइटी मुंबई से बीटेक व एमटेक के बाद उनका चयन भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में हो गया. भारतीय रेलवे में बतौर इंजीनियर भी काम किया. बाद में उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हो गया.
मप्र सरकार में प्रमुख सचिव रह चुके हैं
1991 बैच के आइएएस श्री अग्रवाल मध्य प्रदेश सरकार में शहरी विकास और आवास विभाग में प्रधान सचिव रह चुके हैं. वहां की कमलनाथ सरकार में प्रमुख सचिव, राजधानी परियोजना प्रशासन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड, भोपाल तथा प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर भी रहे. इसके पहले उनके पास प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश जल निगम एवं प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (अतिरिक्त प्रभार) का जिम्मा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement