डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक
Advertisement
ग्लोबल एक्टिव सिटी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक बोकारो : सर्किट हाउस में बुधवार को डीडीसी रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में ग्लोबल एक्टिव सिटी के वैश्विक कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक हुई. इसमें 19 जनवरी को एयरपोर्ट रोड पर होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. इस दौरान डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारी […]
बोकारो : सर्किट हाउस में बुधवार को डीडीसी रविरंजन मिश्रा की अध्यक्षता में ग्लोबल एक्टिव सिटी के वैश्विक कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक हुई. इसमें 19 जनवरी को एयरपोर्ट रोड पर होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. इस दौरान डीडीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को इस कार्यक्रम से संबंधित वृहद प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया.
कहा : अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के माध्यम से इस न्यूक्लियस प्रोजेक्ट द्वारा बोकारो जिले को ओलिंपिक इन एक्शन के तहत जोड़कर समाज को नयी दिशा देने का प्रयास है. उन्होंने बताया : खेलकूद से संबंधित कई इवेंट आयोजित किये जायेंगे. वहीं बोकारो नगरवासियों से उक्त कार्यक्रम में अपनी भागीदारी के लिए अपील की.
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, ओएनजीसी के अनुप मिंज, ओलिंपिक समिति के जयदीप सरकार, जनसंपर्क कार्यालय के अरविंद कुमार, आशुतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement