Advertisement
बोकारो : 300 वेराइटी के गुलाब के 3200 पौधों से सुरभित है सिटी पार्क
सुनील तिवारी बोकारो : मोंटीजुमा…गार्डेन पार्टी…अभिसारिका…ग्रानाडा…एलिंका…कलकता-300…एस ऑफ हर्ट…ब्यूटीफूल भोपाल…भयामाला…सेंचुरी-02…एजेना…अमेरिकन हेरीटेज…करिश्मा…ताजमहल… गुलाब फूल की इन दुर्लभ प्रजातियों को देखना है तो बोकारो के सिटी पार्क आइये. पार्क में 3200 पौधे पर 300 वेराइटी के गुलाब फूल खिले हैं. पार्क का रोज गार्डेन आठ एकड़ में फैला हुआ है. इनमें दर्जनों दुर्लभ प्रजाति का गुलाब फूल शामिल […]
सुनील तिवारी
बोकारो : मोंटीजुमा…गार्डेन पार्टी…अभिसारिका…ग्रानाडा…एलिंका…कलकता-300…एस ऑफ हर्ट…ब्यूटीफूल भोपाल…भयामाला…सेंचुरी-02…एजेना…अमेरिकन हेरीटेज…करिश्मा…ताजमहल… गुलाब फूल की इन दुर्लभ प्रजातियों को देखना है तो बोकारो के सिटी पार्क आइये. पार्क में 3200 पौधे पर 300 वेराइटी के गुलाब फूल खिले हैं. पार्क का रोज गार्डेन आठ एकड़ में फैला हुआ है. इनमें दर्जनों दुर्लभ प्रजाति का गुलाब फूल शामिल हैं. मुख्य रूप से लाल, क्रीम, औरेंज, स्ट्राइप, बाय कलर, सफेद सहित कई रंग के गुलाब पार्क में खिले हैं.
फस्टर, फ्लौक्स, डायनेथस…: पार्क में गुलाब फूल के अलावा 10 एकड़ में 50 से अधिक वेराइटी के मौसमी फूल खिले हुए हैं. इनमें फस्टर, फ्लौक्स, डायनेथस, एंट्री हिनम, मेरी गोल्ड, चेरी गोल्ड, लक्सपर, गजिनीका, पिटुनिया, केंडुलुना, सल्विया, गुलदाउदी, डहलिया, सिलोसिया प्लूमोसा आदि शामिल हैं.
फूलों के साथ पार्क भ्रमण : वनभोज स्थल सहित सिटी पार्क कुल 1.45 एकड़ में फैला हुआ है. 60-70 के दशक में पार्क बना था. यहां तीन आइलैंड, शहीद गार्डेन, टेरस गार्डेन, समर्पण गार्डेन के साथ-साथ बोटिंग आदि की भी सुविधा उपलब्ध है. मतलब, फूलों के साथ पार्क भ्रमण.
सिटी पार्क की अपनी नर्सरी है. नर्सरी में शहरवासियों को न्यूनतम दर पर मौसमी फूल उपलब्ध कराया जाता है. अभी ठंड के मौसम में खिलने वाले फूलों का सीजन है. पार्क में दुर्लभ प्रजाति के गुलाब के साथ-साथ कई तरह के मौसमी फूल खिले हैं.
आरएन झा, उद्यान पर्यवेक्षक-सिटी पार्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement