21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज डुमरी की जनता की बारी है

चौथा चरण : नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के 174 मतदान केंद्रों में पड़ेंगे वोट नावाडीह/चंद्रपुरा : चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर (सोमवार) को डुमरी विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होना है. विधानसभा क्षेत्र के कुल 373 बूथों के दो लाख 72 हजार मतदाता 15 प्रत्याशियों के […]

  • चौथा चरण : नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के 174 मतदान केंद्रों में पड़ेंगे वोट
नावाडीह/चंद्रपुरा : चौथे चरण के तहत 16 दिसंबर (सोमवार) को डुमरी विधानसभा सीट के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होना है. विधानसभा क्षेत्र के कुल 373 बूथों के दो लाख 72 हजार मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. नावाडीह प्रखंड की 24 पंचायत के 129 मतदान केंद्र‍ों में 93 हजार मतदाता वोट डालेंगे. वहीं चंद्रपुरा प्रखंड के 45 बूथों में 32,995 वोटर मतदान करेंगे.
गिरिडीह के डिस्पैच सेंटर से नावाडीह के क्लस्टरों में पहुंचे मतदानकर्मी : मतदान कराने के लिए गिरिडीह के डिस्पैच सेंटर से इवीएम, वीवीपैट मशीन और चुनाव सामग्री लेकर मतदान कर्मी रविवार को धनबाद के रास्ते नावाडीह के क्लस्टरों में पहुंचे. क्लस्टरों से सुबह छह बजे मतदान कर्मियों को बूथों में पहुंचाया जायेगा. नावाडीह के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
क्लस्टरों से सुबह छह बजे मतदानकर्मियों को बूथों में रवाना किया जायेगा. नावाडीह प्रखंड में 60 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 60 संवेदनशील तथा नौ सामान्य बूथ हैं. अतिसंवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. इधर, चंद्रपुरा बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू ने मतदान को लेकर रविवार को बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
क्लस्टरों से सुबह छह बजे मतदान केंद्रों में पहुंचेगी पोलिंग पार्टी
नावाडीह के 93 हजार व चंद्रपुरा के 32,995 वोटर करेंगे मतदान
अतिसंवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती
2,72,000 वोटर करेंगे 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
ऊपरघाट के सभी 48 बूथ अति संवेदनशील
बेरमो. नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के सभी 48 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. ये सभी बूथ कंजकिरो, काछो, गोनियाटो, पेंक, मुंगो-रांगामाटी, पोखरिया, नारायणपुर, बरई तथा पलामू पंचायत में आते हैं. अतिसंवेदनशील बूथों में पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है.
2014 के चुनाव में हुआ था 70 फीसदी मतदान : नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट क्षेत्र के बूथों में वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी से अधिक वोट पड़े थे. ग्रामीणों में नक्सलियों का खौफ कम हुआ है. अब ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. वैसे उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मतदान को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट है. लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें