9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया : लंबोदर

कसमार/पेटरवार : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रविवार बाइक जुलूस व पदयात्रा निकाली. कसमार चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉ लंबोदर ने पूजा अर्चना की. इसके बाद सैकड़ों बाइक पर सवार जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेलमुंगा , मोचरो, निछानी […]

कसमार/पेटरवार : गोमिया विधानसभा क्षेत्र के आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने रविवार बाइक जुलूस व पदयात्रा निकाली. कसमार चौक स्थित बजरंग बली मंदिर में आजसू पार्टी प्रत्याशी डॉ लंबोदर ने पूजा अर्चना की.

इसके बाद सैकड़ों बाइक पर सवार जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेलमुंगा , मोचरो, निछानी , धधकिया, सुरजूडीह, करमाली टोला, कुलागुजु, गट्टीगढ़ा, पूरबटांड़, मांझीडीह, होलमा, ओरमो, मंजुरा, खपराकनारी के बाद टांगटोना और खैराचातर में भी पदयात्रा निकाली. मौके पर अमरदीप महाराज , रामसेवक जायसवाल, अशोक सिंह, विष्णु चरण महतो , राजू महतो , धनलाल, नसरूल होदा , विनोद महतो , तिमिर मुखर्जी, सुशांत मुखर्जी व सैकड़ों समर्थक पदयात्रा में मौजूद थे.
इधर, पेटरवार के आजसू कार्यालय में विभिन्न दलों को छोड़कर कई लोग आजसू में शामिल हुए. आजसू प्रत्याशी डॉ लंबोदर महतो ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया. डॉ लंबोदर ने कहा : मैं विधायक नहीं रहने के बावजूद जनता के हर सुख-दुख में खड़ा रहता हूं. मौके पर पूर्व प्रमुख धनेश्वर महतो, नरेंद्र महतो, होसिर के पूर्व मुखिया घनश्याम राम, बंटी सिन्हा, मुमताज अंसारी, गोपाल महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें