बोकारो : तेनुघाट कोर्ट के जिला जज तृतीय राजेश सिन्हा की पत्नी रश्मि रेखा का मोबाइल फोन सेक्टर चार स्थित मारुति शोरूम के पास से चोरी हो गया. रश्मि रेखा अपनी कार से सिटी सेंटर आई थी.
कार को मारुति शोरूम के पास खड़ा कर खरीदारी करने गयी थी. कार में ही उनका मोबाइल था. जब वह खरीदारी कर लौटी तो कार से मोबाइल गायब मिला. घटना की सूचना जज के अनुसेवक राम बराईक मिश्रा ने बुधवार को सेक्टर-4 थाना को दी है.