28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोकारो के समग्र विकास पर हुई चर्चा

बोकारो : बोकारो चैंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने स्थापना की स्वर्ण जंयती पर ‘बोकारो के समग्र विकास’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया. कैंप टू स्थित एक रेस्टूरेंट में रविवार को हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएन सिंह मौजूद थे. मुख्य अतिथि समेत अध्यक्ष संजय बैद, संस्थापक सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल, जगदीश केजरीवाल, […]

बोकारो : बोकारो चैंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने अपने स्थापना की स्वर्ण जंयती पर ‘बोकारो के समग्र विकास’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया. कैंप टू स्थित एक रेस्टूरेंट में रविवार को हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पीएन सिंह मौजूद थे.

मुख्य अतिथि समेत अध्यक्ष संजय बैद, संस्थापक सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल, जगदीश केजरीवाल, सज्जन अग्रवाल, महामंत्री महेश गुप्ता, सोहनलाल शर्मा, शिवहरी बंका ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अध्यक्ष संजय बैद ने कहा : बोकारो के समग्र विकास के लिए बोकारो के सभी संवेदनशील लोगों को मिलकर प्रयास करना होगा.
औद्योगिक शहर का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद तथा सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद बोकारो का समग्र विकास बाकी है. सांसद पीएन सिंह ने संस्था के संस्थापक समेत 50 पुराने सदस्यों को सम्मानित किया. कहा : विकास एक सतत प्रक्रिया है.
पहले की अपेक्षा काफी विकास हुआ है और आगे भी होता रहेगा. चंदनकियारी के बरमसिया में स्थापित ग्रीड का उद्घाटन जल्द कर लिया जायेगा. बोकारो में गेल का प्लांट लगने से रोजगार बढ़ेगा व कई अन्य प्लांट भी लगने की प्रकिया में है.
मंच संचालन प्रकाश कोठारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महेश गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को शिवहरी बंका, सिद्धार्थ पारिख, धर्मेंद्र जैन, नरेश लोधा, शशिभूषण, महेश केजरीवाल, कृष्णा चाडंक, एमए सिद्दीकी ने संबोधित किया.
ये हुए सम्मानित : श्याम सुन्दर अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, जगदीश केजरीवाल, सुरेन्द्र सिंह साहनी, अशोक तनेजा, पीए जकारिया, अशोक गोयल, काशीनाथ पोद्दार, काशीनाथ केडिया, सोहन लाल शर्मा, ज्ञान शर्मा, जयंत एम सेठ, सुबोध अग्रवाल, बैधनाथ केजरीवाल, किशन रिटोलिया, नरेश केजरीवाल, नरेश लोधा, दिनेश जोशी, वीरेंद्र जैन, महेश केजरीवाल, कुन्दन बिहानी, मनोहर लाल हेमका, प्रकाश कोठारी, दिनेश चड्डा, बिमल पारख, संकट मोचन चौधरी, अजय केडिया, देव कुमार पोद्दार, बिंन्देशवरी गुप्ता, महेश गुप्ता, एम ए सिद्दीक़ी आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें