बेरमो : सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) बोकारो जिले की डीवीसी बेरमो माइंस का संचालन करेगा. बेरमो माइंस का संचालन अब तक डीवीसी कर रहा था. सीसीएल और डीवीसी के बीच हुए समझौते के बाद यह माइंस अब सीसीएल को मिला है.
Advertisement
अब सीसीएल चलायेगा डीवीसी का बेरमो माइंस
बेरमो : सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) बोकारो जिले की डीवीसी बेरमो माइंस का संचालन करेगा. बेरमो माइंस का संचालन अब तक डीवीसी कर रहा था. सीसीएल और डीवीसी के बीच हुए समझौते के बाद यह माइंस अब सीसीएल को मिला है. सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और डीवीसी के सदस्य सचिव प्रवीर कुमार मुखोपाध्याय […]
सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह और डीवीसी के सदस्य सचिव प्रवीर कुमार मुखोपाध्याय व कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) एके वर्मा रविवार को बेरमो में उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सीएमडी श्री सिंह इसका उद्घाटन करेंगे. डीवीसी ने इस माइंस का अधिग्रहण 1951 में किया था. यहां से डीवीसी बोकारो थर्मल को कोयले की आपूर्ति करता था. माइंस अब काफी गहरा हो गया है. डीवीसी के लिए कैप्टिव माइंस के रूप में यह उपयोगी नहीं रह गया है.
डीवीसी यहां आउट सोर्सिंग के माध्यम से कोयले का उत्पादन कराता रहा है. 2011-12 में इस माइंस से करीब तीन लाख 28 हजार टन कोयले का उत्पादन हुआ था. 2013-14 में उत्पादन 53 हजार टन हो गया था.
कर्मियों को मिलेगा मौका
डीवीसी के इस माइंस में काम करनेवाले कर्मियों को सीसीएल की शर्तों पर भी काम करने का मौका मिल सकता है. सीसीएल की शर्तों को नहीं मानने की स्थिति में कर्मी डीवीसी के साथ काम कर सकते हैं. डीवीसी भारत सरकार की इकाई है, जबकि सीसीएल सार्वजनिक उपक्रम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement