चंद्रपुरा, दुगदा : दुगदा थाना के कुरूंबा गांव में रविवार की शाम वज्रपात में दो बच्चियों की मृत्यु हो गयी. जबकि, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतका चंदा कुमारी (14) लखन गोप की बेटी है. जबकि, चंचला कुमारी (13) प्रकाश गोप की बेटी है. वहीं, घायल महिला पूर्णिमा देवी (27 वर्ष) दिनेश गोप की पत्नी है.
घटना के बाद तीनों को ग्रामीणों ने रटारी (दुगदा) के स्वस्तिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चियों को मृत करार दिया. वहीं, महिला को बेहतर ईलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. घटना की खबर सुनकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो अस्पताल पहुंचे व घटना के संबंध में जानकारी ली.
दुगदा पुलिस ने बच्चियों का शव डीवीसी के चंद्रपुरा अस्पताल में रखवा दिया है. सोमवार को शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जायेगा. घटना के बाद पूरे गांव में शोक है. बताया जा रहा है कि घटना के समय तीनों पानी लाने गांव के स्कूल के पास चापाकल के पास गयी थी. तभी जोर की बिजली गिरी और सभी उसकी चपेट में आ गये.

