‘आग की दुर्घटनाएं रोकें, देश की प्रगति में भागी बनें’ विषय होगा थीम
बोकारो : झारखंड अग्निशमन विभाग (बोकारो) की ओर से 14 अप्रैल को हवाई अड्डा स्थित फायर स्टेशन पर अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू होगा. इस दौरान स्टेशन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इसके अलावा सभी को फ्लैग भी लगाया जायेगा. अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जायेगा.
अग्निशमन (बोकारो) पदाधिकारी फूलन प्रसाद सिंह ने बताया : अग्निशमन सेवा सप्ताह में इस बार की थीम ‘आग की दुर्घटनाएं रोकें, देश की प्रगति में भागी बनें’ होगी. इसी थीम के साथ फायर ब्रिगेड के जवान पूरे सप्ताह लोगों को जागरूक करेंगे और पंफ्लेट व पोस्टर के जरिये लोगों को आग से बचाव के तरीकों की जानकारी देंगे. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और मल्टीप्लेक्स में आग से बचाव के लिए व्याख्यान और डेमो दिया जायेगा.