दीपक सवाल, कसमार
जोड़ो इंडिया सोशल फाउंडेशन एवं सहयोगिनी बोकारो की ओर से शुक्रवार को कसमार प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में पुनः उपयोगी सेनिटरी पैड वितरण सह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बोकारो जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह, सहयोगिनी सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर एवं विद्यालय की सहायक शिक्षिका नीलिमा बानसिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विद्यालय की 110 छात्राओं के बीच पुनः उपयोग में आनेवाली सेनिटरी पैड सहित कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से माहवारी पर आधारित लघु फिल्म भी छात्राओं को दिखायी गयी. इस दौरान पांच-पांच छात्राओं का समूह बनाकर 22 फलदार पौधे लगाये गये.
लगाये गये पौधे की रख रखाव की जिम्मेवारी भी उक्त छात्राओं को दी गयी. सभी पौधे में टैग भी लगाया गया. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल अधिकार की विस्तृत जानकारी दी.
सचिव कल्याणी सागर ने छात्राओं को सेनिटरी पैड के उपयोग व रख रखाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जोड़ो इंडिया सोशल फाउंडेशन के द्वारा यह पैड उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें चार सेनिटरी पैड का सेट दो से तीन साल तक बार-बार उपयोग में लाया जा सकेगा.
मौके पर विद्यालय के शिक्षक मीर ताहीर अंसारी, देवाशीष मुखर्जी, सूर्यमणी देवी, तपन अड्डी, शेखर, किरण कुमारी, सुरेंद्र कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.